नई दिल्ली :भारतीय टीम 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी. इस दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड़ का भी ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा के टी20I से संन्यास लेने के बाद अब भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान नियुक्त किया है. वहीं, रोहित शर्मा वनडे टीम की कप्तानी करेंगे.
हार्दिक पांड्या को कप्तानी न मिलने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर का मानना है कि श्रीलंका दौरे से पहले भारत के टी20 कप्तान की भूमिका के लिए नजरअंदाज किए जाने से हार्दिक पांड्या बहुत दुखी होंगे. इस फैसले के बाद खुद संजय बांगर हैरान है क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी करते थे.
बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'जहां तक हार्दिक के टी20 टीम का कप्तान न होने की बात है तो मैं थोड़ा हैरान हूं, क्योंकि पिछले टी20 विश्व कप से पहले भी ऐसा लग रहा था कि अगर रोहित कप्तान नहीं बनते और हार्दिक उस समय चोटिल नहीं होते तो हार्दिक ही कप्तान बनते. उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम उस दिशा में आगे बढ़ने लगी थी. चयनकर्ताओं ने भी वह रास्ता खोज लिया था. मुझे यह अचानक यू-टर्न थोड़ा परेशान करने वाला लगता है.