नई दिल्ली :भारतीय टीम के पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत को तीन साल की अवधि के लिए यूएई पुरुष टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. राजपूत, ने 1985 से 1987 तक भारत के लिए दो टेस्ट और चार वनडे खेले हैं. लालचंद मुख्य कोच मुदस्सर नजर की जगह लेंगे. 62 वर्षीय राजपूत, एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम के मैनेजर थे, जिसने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहला पुरुष टी20 विश्व कप जीता था और 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन संस्करण में मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच थे.
राजपूत ने 2016 से 2017 तक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को भी कोचिंग दी है. उनके कार्यकाल में अफगानिस्तान की टीम को विशेष रूप से टेस्ट खेलने का दर्जा प्राप्त हुआ. राजपूत ने 2018 से 2022 तक जिम्बाब्वे पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में भी सेवाएं द हैं. लालचंद राजपूत ने इस मौके पर कहा हैं कि 'मैं इस रोमांचक भूमिका के लिए मुझे नियुक्त करने के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं. यूएई हाल के वर्षों में मजबूत एसोसिएट सदस्यों में से एक के रूप में उभरा है और खिलाड़ियों ने बेहतर योगदान दिया है. वनडे और टी20 दोनों में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.