दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'जी जान लगा देंगे लेकिन इनसे नहीं हारेंगे', रैना ने भारत-पाक मैच से पहले क्यों बोली ऐसी बात ? - T20 world Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

World Championship of Legends : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरैश रैना ने भारत-पाक मैच को लेकर बड़ी बात बोली है. बता दें कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल, जैक कैलिस लीजेंड्स चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे. पढ़ें पूरी खबर....

World Championship of Legends
भारतीय क्रिकेटर सुरैश रैना इंग्लैंड में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लिए भारतीय टीम की जर्सी का अनावरण करते हुए (ians photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 9:38 AM IST

नई दिल्ली :टी20 विश्व कप में भारत-पाक मैच को लेकर भारत ही नहीं तमाम फैंस में अच्छा खासा उत्साह रहता है. दोनों टीमों के बीच 9 जून को महा मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. इससे पहले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स के लिए भारत की जर्सी के अनावरण पर एक बड़ी बात बोली है.

सुरेश रैना वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लिए जर्सी के अनावरण करने के लिए पहुंचे. तब उन्होंने विश्व कप के लिए भारतीय टीम के संतुलन पर बात रखते हुए कहा कि, हमारी टीम काफी अच्छी दिख रही जो पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगी. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा टीम के नेतृत्व शानदार तरीके से कर रहे हैं वह अपनी प्लानिंग शानदार तरीके से करता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा ऑलराउंडर के रूप में हमारे पास ऑप्शन ज्यादा हैं.

इसके साथ ही रैना ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि 'जब आप देश के लिए खेलते हैं और तिरंगा लहराता है तो कोशिश करते हैं कि जी जान लगा देंगे लेकिन, इनसे (पाकिस्तान) नहीं हारेंगे'. उन्होंने आगे कहा जब आप देश को रिप्रजेंट कर रहे होते हैं तो आप कोशिश करते हैं कि अच्छा करें. मैं वर्ल्ड लीजेंड्स चैंपियनशिप में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का इंतजार कर रहा हूं. क्योंकि, हम रिटायर खेल से हुए हैं लेकिन दिल से नहीं हुए हैं.

बता दें कि रैना वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लिए भारतीय टीम की जर्सी का अनावरण करने पहुंचे थे. भारतीय टीम विश्व कप के बाद लीजेंड्स चैंपियनशिप खेलेगी. जहां, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. भारत ने अपने 14 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की है जिसका कप्तान युवराज सिंह को बनाया गया है.

मैदान पर दिखेंगे दुनिया के बड़े दिग्गज
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का उद्देश्य इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका जैसी टॉप अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच पहले खेले गए मुकाबलों की यादों को ताजा करना है. इसमें क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गज नाम ब्रेट ली, केविन पीटरसन, क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी और जैक्स कैलिस शामिल होंगे. इस टूर्नामेंट को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का समर्थन प्राप्त है.

वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स टीम -
युवराज सिंह ( कप्तान) सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, अंबाती रायडू, गुरकीरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह,

यह भी पढ़ें : 39वां जन्मदिन मना रहे हैं भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, वो किस्सा जब दोस्त ने धोखा देकर पत्नी से की थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details