नई दिल्ली :टी20 विश्व कप में भारत-पाक मैच को लेकर भारत ही नहीं तमाम फैंस में अच्छा खासा उत्साह रहता है. दोनों टीमों के बीच 9 जून को महा मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. इससे पहले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स के लिए भारत की जर्सी के अनावरण पर एक बड़ी बात बोली है.
सुरेश रैना वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लिए जर्सी के अनावरण करने के लिए पहुंचे. तब उन्होंने विश्व कप के लिए भारतीय टीम के संतुलन पर बात रखते हुए कहा कि, हमारी टीम काफी अच्छी दिख रही जो पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगी. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा टीम के नेतृत्व शानदार तरीके से कर रहे हैं वह अपनी प्लानिंग शानदार तरीके से करता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा ऑलराउंडर के रूप में हमारे पास ऑप्शन ज्यादा हैं.
इसके साथ ही रैना ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि 'जब आप देश के लिए खेलते हैं और तिरंगा लहराता है तो कोशिश करते हैं कि जी जान लगा देंगे लेकिन, इनसे (पाकिस्तान) नहीं हारेंगे'. उन्होंने आगे कहा जब आप देश को रिप्रजेंट कर रहे होते हैं तो आप कोशिश करते हैं कि अच्छा करें. मैं वर्ल्ड लीजेंड्स चैंपियनशिप में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का इंतजार कर रहा हूं. क्योंकि, हम रिटायर खेल से हुए हैं लेकिन दिल से नहीं हुए हैं.