दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान पहुंचे शिरडी, साईं बाबा के दर पर टेका माथा, दर्शन कर बोली यह बड़ी बात - ZAHEER KHAN SAI BABA

जहीर खान ने अपनी पत्नी के साथ शिरडी जाकर साईं बाबा के समाधि का दर्शन किया.

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान पहुंचे शिरडी, साईं बाबा के दर पर टेका माथा
पूर्व क्रिकेटर जहीर खान पहुंचे शिरडी, साईं बाबा के दर पर टेका माथा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 26, 2024, 7:03 PM IST

शिरडी: टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपनी पत्नी सागरिका खान के साथ शिरडी पहुंच कर सांई बाबा की समाधि का दर्शन किया और माथा भी टेका. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और अपने बचपन की यादें ताजा की.

मंदिर समिति ने जहीर का किया सम्मान
महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के श्रीरामपुर शहर में पले बढ़े जहीर खान ने क्रिकेट जगत में काफी ज्यादा नाम कमाया. छोटी उम्र से ही उनके पिता उन्हें साईं बाबा के दर्शन के लिए ले जाते थे, जिसके बाद वे कई दिनों बाद अपनी पत्नी सागरिका के साथ शिरडी आए और साईं की समाधि के दर्शन किए. दर्शन के बाद मंदिर प्रमुख विष्णु थोरात और जनसंपर्क अधिकारी तुषार शेलके ने श्री साईं बाबा संस्थान की ओर से शॉल और साईं की मूर्ति देकर उनका सम्मान किया.

जहीर खान ने दर्शन के बाद क्या कहा
साईं के दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए जहीर खान ने कहा, मैं इस धरती का बेटा हूं. मेरे मन में इस धरती की पुरानी यादें हैं. आज मुझे लंबे समय के बाद शिरडी आने का मौका मिला. मैंने सांई से सबके कल्याण की प्रार्थना की. राजस्थान की एक लड़की के बॉलिंग करने के वायरल वीडियो के बारे में बात करते हुए जहीर ने लड़की की तारीफ की और कहा कि उसमें टैलेंट है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह मेहनत करेगी तो जरूर नाम कमाएगी.

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान पहुंचे शिरडी, साईं बाबा के दर पर टेका माथा (Etv Bharat)

भारत में क्रिकेट के लिए अच्छा माहौल
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर उस लड़की की गेंदबाजी का वीडियो पोस्ट करते हुए उसकी तुलना जहीर से की थी. इस पर जहीर ने कहा कि लड़की का बॉलिंग एक्शन मेरे जैसा ही है. यह अच्छी बात है. साथ ही, उसका टैलेंट भी अच्छा है और हमारे देश में टैलेंट को बढ़ावा दिया जाता है. आप मेहनत करके आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में क्रिकेट के लिए अच्छा माहौल है.

जहीर खान का क्रिकेट करियर
जहीर खान ने भारत के लिए साल 2000 में अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2006 में उन्होंने भारत के लिए टी20 डेब्यू किया. उन्होंने भारत के लिए 92 टेस्ट मैचों की 165 पारियों में 311 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 बार फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया. उन्होंने 200 वनडे की 197 पारियों में 282 विकेट अपने नाम किए हैं. तो वहीं 17 टी20 मैचों में 17 विकेट लिए हैं.

आईपीएल में जहीर 109 मैचों में 102 विकेट ले चुके हैं. वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियनस समते कई अन्य टीमों के लिए खेले चुके हैं. उन्होंने मुंबई इंडियन में बतौर स्पोर्ट्स स्टाफ के तौर पर भी काम किया है. इसके साथ ही लखनऊ सुपर जयाटंस ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details