नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल अब भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत की. भारतीय गेंदबाजों ने चेन्नई में बांग्लादेश की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया.
पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं मोर्केल
टीम इंडिया का कोच बनने से पहले मोर्केल ने पाकिस्तान टीम को कोचिंग दी है. वह पिछले साल जून में गेंदबाजी कोच के तौर पर टीम से जुड़े थे, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद उन्होंने टीम से नाता तोड़ लिया था. अब यह जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तानी गेंदबाजों में इतना अहंकार भरा हुआ था की वह गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल को कुछ नहीं मानते थे.
मोर्केल को कुछ नहीं समझते थे पाकिस्तानी गेंदबाज
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान के गेंदबाजों पर निशाना साधते हुए उन पर आरोप लगाया कि जब मोर्ने मोर्केल टीम के कोच थे, तब उन्होंने मोर्कल को कमतर आंका था. बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'पाकिस्तानी गेंदबाज खुद को क्रिकेट से बड़ा समझते हैं. उन्हें लगता था कि मोर्कल हमारे सामने कुछ भी नहीं है'.