दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तानी गेंदबाजों में भरा था अहंकार, भारत के मौजूदा कोच मोर्केल की करते थे बेइज्जती - Morne Morkel - MORNE MORKEL

Former Pakistan Bowling Coach Morne Morkel : टीम इंडिया के मौजूदा गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल जब पाकिस्तान के कोच थे, तब पाकिस्तानी गेंदबाजों में इतना अहंकार भरा था कि वे उनकी बेइज्जी करते थे. पूर्व क्रिकेटर ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है. पढे़ं पूरी खबर.

Morne Morkel
मोर्ने मोर्केल (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 24, 2024, 1:24 PM IST

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल अब भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत की. भारतीय गेंदबाजों ने चेन्नई में बांग्लादेश की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया.

पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं मोर्केल
टीम इंडिया का कोच बनने से पहले मोर्केल ने पाकिस्तान टीम को कोचिंग दी है. वह पिछले साल जून में गेंदबाजी कोच के तौर पर टीम से जुड़े थे, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद उन्होंने टीम से नाता तोड़ लिया था. अब यह जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तानी गेंदबाजों में इतना अहंकार भरा हुआ था की वह गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल को कुछ नहीं मानते थे.

मोर्केल को कुछ नहीं समझते थे पाकिस्तानी गेंदबाज
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान के गेंदबाजों पर निशाना साधते हुए उन पर आरोप लगाया कि जब मोर्ने मोर्केल टीम के कोच थे, तब उन्होंने मोर्कल को कमतर आंका था. बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'पाकिस्तानी गेंदबाज खुद को क्रिकेट से बड़ा समझते हैं. उन्हें लगता था कि मोर्कल हमारे सामने कुछ भी नहीं है'.

भारत-पाक खिलाड़ियों में बड़ा अंतर
बासिल अली ने कहा कि भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मानसिकता में बहुत बड़ा अंतर है, जिसे बांग्लादेश के खिलाफ उनके हालिया प्रदर्शन में देखा जा सकता है, जिसमें दोनों टीमें एक ही प्रतिद्वंद्वी हैं. उन्होंने कहा, 'हमें अंतर पता चल गया है. यह वही बांग्लादेश है जिसने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जहां ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान पूरी तरह से बैकफुट पर है. यह वही बांग्लादेश है जिसने पाकिस्तान को हराया था. अंतर मानसिकता, सोच और वर्ग का है'.

चेन्नई टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को धोया
बता दें कि, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट मैच एक दिन से ज़्यादा समय शेष रहते जीत लिया. 280 रनों की आसान जीत स्टार गेंदबाजों से सजी टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन का नतीजा थी.

पहली पारी में, जसप्रीत बुमराह (4/50), मोहम्मद सिराज (2/30) और आकाश दीप (2/19) की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस करते हुए उन्हें 149 रनों पर ढेर कर दिया. फिर दूसरी पारी में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (6/88) और रवींद्र जडेजा (3/58) ने बांग्लादेश की टीम को सस्ते में आउट कर अपनी टीम की शानदार जीत सुनिश्चित की.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details