नई दिल्ली : टी20 फॉर्मेट को प्रशंसकों के मनोरंजन के लिए जाना जाता है. महाराजा टी20 ट्रॉफी लीग 2024 में कुछ ऐसा ही शानदार मुकाबला देखने को मिला जहां, रोमांच चरम पर था. कर्नाटक में खेली जा रही इस लीग में मैच का नजीजा निकालने के लिए तीन-तीन सुपर ओवर मैच खेले गए तब जाकर आखिर में मैच का नतीजा निकला और आखिर में टाइगर्स की टीम को जीत मिली.
पहला सुपर ओवर
पहले बल्लेबाजी करते हुए, ब्लास्टर्स ने पहले सुपर ओवर में 10 रन बनाए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लविश कुशाल को कुल स्कोर का बचाव करने का काम सौंपा गया. टाइगर्स को आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे और मनीष पांडे ने हवा में शॉट खेला. लैविश कैच पकड़ने में विफल रहे, लेकिन समय रहते गेंद को कीपर के छोर पर फेंक दिया, जिससे पीछा करने वाली टीम को केवल एक रन ही मिल पाया. स्कोर एक बार फिर बराबर हो गया और मैच अगहले सुपर ओवर की तरफ चला गया.