एफआईएच महिला प्रो लीग में भारत की चौथी हार, चीन ने 2-1 से दी मात
भारतीय महिला हॉकी टीम का एफआईएच प्रो लीग में लचर प्रदर्शन जारी है. सोमवार को राउरकेला में खेले गए मैच में भारत को चीन से हार का सामना करना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर.
राउरकेला (ओडिशा) :भारत और चीन के बीच सोमवार को यहां खेले गए एफआईएच प्रो लीग के मैच में चीन ने भारत को 2-1 से मात दी. टूर्नामेंट में भारतीय महिला हॉकी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और शुरुआती गोल करने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. पेनल्टी कॉर्नर पर गोल न करने की उसकी कमजोरी एक बार फिर से देखने को मिली.
भारत को मैच में एक शानदार शुरुआत मिली और स्टार खिलाड़ी संगीता कुमारी ने 7वें मिनट में फिल्ड गोल करके भारत को बढ़त दिला दी, लेकिन टीम इसका फायदा उठाने में नाकामयाब रही. इस गोल के बाद भारतीय टीम डिफेंस मोड में आ गई जिसका चीन ने फायदा उठाया. 14वें मिनट में चीन को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे गु बिंगफेंग ने गोल में बदलकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने आक्रमण खेल का प्रदर्शन किया. लेकिन, दोनों टीमों से कोई भी टीम गोल करने में नाकामयाब रही. भारत को मैच में कई पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सका. चीन के लिए पहला गोल करने वाली स्टार खिलाड़ी गु बिंगफेंग ने 53वें मिनट में चीन को मिले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. भारतीय टीम अपना अगला मैच बुधवार को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी.
5 मैचों में भारत की चौथी हार टूर्नामेंट में भारत का लचर प्रदर्शन जारी है और 5 मैचों में सिर्फ 1 जीत के साथ, भारत एफआईएच प्रो लीग की प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है. भारत को भुवनेश्वर में 3 फरवरी को चीन से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. उसे नीदरलैंड (1-3) और ऑस्ट्रेलिया (0-3) से भी हार का सामना करना पड़ा था. भारत को एकमात्र जीत अमेरिका के खिलाफ मिली, जिसे उसने 3-1 से हराया था.