राउरकेला (ओडिशा) : भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को यहां बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के राउरकेला चरण के मैच में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी, और 2020 ओलंपिक क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की गई अपनी 1-0 की जीत को दोहराया.
मैच का एकमात्र गोल भारत की सेंटर फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने 34वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया. जिसकी मदद से भारत ने 7 फरवरी को भुवनेश्वर में ऑस्ट्रेलिया से मिली 3-0 की हार का बदला भी ले लिया.
भारतीय टीम ने पूरे मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और शुरुआत से ही आक्रमण खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत पर कई पर जोरदार आक्रमण किया. लेकिन, भारत की रक्षा पंक्ति ने उसके सभी आक्रमण को विफल कर दिया. भारत को मैच मे कई पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह सिर्फ एक को ही गोल में तब्दील करने में कामयाब रहा. हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 रहा. फिर 34वें मिनट में वंदना ने गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ और भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 से जीत दर्ज की.