दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एफआईएच प्रो लीग : भारतीय महिला हॉकी टीम ने 3 बार के ओलंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया - hockey india

भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के मैच में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया. पढ़ें पूरी खबर.

indian womens hockey team
भारतीय महिला हॉकी टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 17, 2024, 10:51 PM IST

राउरकेला (ओडिशा) : भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को यहां बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के राउरकेला चरण के मैच में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी, और 2020 ओलंपिक क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की गई अपनी 1-0 की जीत को दोहराया.

मैच का एकमात्र गोल भारत की सेंटर फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने 34वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया. जिसकी मदद से भारत ने 7 फरवरी को भुवनेश्वर में ऑस्ट्रेलिया से मिली 3-0 की हार का बदला भी ले लिया.

भारतीय टीम ने पूरे मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और शुरुआत से ही आक्रमण खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत पर कई पर जोरदार आक्रमण किया. लेकिन, भारत की रक्षा पंक्ति ने उसके सभी आक्रमण को विफल कर दिया. भारत को मैच मे कई पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह सिर्फ एक को ही गोल में तब्दील करने में कामयाब रहा. हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 रहा. फिर 34वें मिनट में वंदना ने गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ और भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 से जीत दर्ज की.

भारत का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हैं और उसने अपने 7 में से 5 मैच हारे हैं. भारत को चीन के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ 1-3 से हारी और फिर ऑस्ट्रेलिया ने उसे 0-3 से मात दी. हालांकि, सविता पुनिया की अगुवाई वाली टीम भुवनेश्वर चरण के अपने आखिरी मैच में कमजोर अमेरिका के खिलाफ 3-1 से अपनी पहली जीत हासिल करने में सफल रही.

इसके बाद भारत को दूसरे चरण के अपने पहले और कुल 5वें मैच में चीन से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा और फिर नीदरलैंड ने उसे 1-0 से हराया. हालांकि, अब भारत ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी है, जो 7 मैचों में उसकी सिर्फ दूसरी जीत है. भारत अब अपने आखिरी लीग मैच में 18 फरवरी को कमजूर यूएसए से भिड़ेगा.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details