भुवनेश्वर : भारत और स्पेन के बीच एफआईएच प्रो लीग में सोमवार को खेले गए रोमांचक मैच में भारत ने स्पेन को 8-7 से हराया. फुल टाइम तक स्कोर 2-2 से बराबरी पर छूटा, जिसके बाद खेल पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा. भारत के लिए एक बार फिर अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश जीत के हीरो रहे, जिन्होंने पेनल्टी शूटआउट में निर्णायक गोल का शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को बेहद ही रोमांचक मैच में जीत दिला दी.
मैच में भारत के लिए पहला गोल जरमनप्रीत सिंह ने किया, जिन्होंने 36वें सेकंड में शानदार फिल्ड गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. हालांकि, भारत अपनी इस लीड को बरकरार रखने में नाकाम रहा और मैच के तीसरे मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को जोस बास्टेरा ने गोल में बदलकर स्पेन का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. हाफ टाइम तक भारत स्पेन से 1-2 से पिछड़ रहा था.
इसके बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर में शानदार शुरुआत की और स्पेन पर तेज आक्रमण किया. 35वें मिनट में स्टार खिलाड़ी अभिषेक के शानदार फिल्ड गोल की मदद से भारत ने स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया.