दिल्ली

delhi

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा लगभग कन्फर्म, इस दिग्गज का बड़ा दावा - Champions trophy 2025

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 29, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 4:18 PM IST

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान में हलचल मची हुई है. भारत का अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाना कन्फर्म नहीं है लेकिन क्रिकेट के एक दिग्गज ने भारत के 50 प्रतिशत जाने की संभावना का दावा किया है. पढ़ें पूरी खबर...

champions trophy
भारत बनाम पाकिस्तान (ANI PHOTO)

नई दिल्ली :चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. पाकिस्तान इसके सफल आयोजन के लिए जमकर तैयारी भी कर रहा है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान की धरती पर खेला जाएगा. वहीं, भारत का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाना अभी कन्फर्म नहीं हैं लेकिन एक दिग्गज ने उससे पहले बड़ा दावा कर दिया है.

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने दावा किया है कि भारत का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आना 50 प्रतिशत तय है. लतीफ ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, 'अगर जय शाह निर्विरोध आईसीसी चेयरमैन के रूप में चुने गए हैं, तो इसका मतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपना समर्थन दिया है. पूर्व विकेटकीपर का मानना ​​है कि यह घटनाक्रम पचास प्रतिशत पुष्टि की तरह है कि भारत पाकिस्तान आ रहा है.

हालांकि, भारत की तरफ से इस तरह की कोई पुष्टि नहीं हुई. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था अगर भारत सरकार इजाजत देती है तो इंडियन क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा जरूर करेगी, लेकिन यह पूरी तरह से भारत सरकार पर निर्भर करता है. अगर भारत सरकार इजाजत देती है तो यह 2008 के बाद पहली बार होगा जब भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी.

लतीफ ने प्रशासक के तौर पर शाह के काम की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'जय शाह का काम अब तक क्रिकेट के लिए फायदेमंद रहा है, चाहे वह बीसीसीआई के लिए हो या आईसीसी के लिए. 1996 के विश्व कप के सह-मेजबान होने के बाद से पाकिस्तान ने किसी भी बड़े आईसीसी आयोजन की मेजबानी नहीं की है. 2023 एशिया कप में पाकिस्तान को मेजबान देश बनाया गया था। हालांकि, भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले.

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं ICC चेयरमैन जय शाह की सैलरी कितनी है ?
Last Updated : Aug 29, 2024, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details