दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पैराग्वे ने अर्जेंटीना को हराकर किया बड़ा उलटफेर, मैदान पर रेफरी से भिड़े मेसी - FIFA WORLD CUP QUALIFIERS

अर्जेंटीना को विश्व कप क्वालीफायर में बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा, क्योंकि उसे पैराग्वे ने 1-2 से हरा दिया.

Lionel Messi
लियोनेल मेसी (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 15, 2024, 1:09 PM IST

असुनसियन (पैराग्वे) :अर्जेंटीना को गुरुवार को पैराग्वे के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में उलटफेर का सामना करना पड़ा. दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में अर्जेंटीना को असुनसियन में पैराग्वे से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. मैच के 11वें मिनट में लुटारो मार्टिनेज के शुरुआती गोल के बावजूद, पैराग्वे ने मैच में वापसी की और विजयी गोल भी किया.

पैराग्वे के एंटोनियो सनाब्रिया ने 19वें मिनट में बाइसिकल किक के जरिए बराबरी का गोल किया. पैराग्वे ने 47वें मिनट में विजयी गोल करके टीम की जीत पक्की कर दी.

हार के बावजूद अर्जेंटीना 11 मैचों में 22 अंक हासिल करके अंक तालिका में शीर्ष पर है. इस जीत ने पैराग्वे के विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाओं को बढ़ा दिया है क्योंकि वे शीर्ष पांच के करीब पहुंच गए हैं.

मार्टिनेज ने मैच के बाद कहा, 'हम एक मुश्किल स्थिति में आ गए हैं, जहां राष्ट्रीय टीम हमेशा संघर्ष करती रही है. हमें अपनी कई गलतियां सुधारनी होंगी, लेकिन कुल मिलाकर, हम अच्छा खेल रहे हैं. हम अभी भी बढ़त बनाए हुए हैं और हमें आगे की ओर देखना होगा'.

लियोनेल मेसी ने रेफरी से बहस की
अर्जेंटीना के स्टार मेसी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे रेफरी से तीखी बहस करते नजर आए. वे रेफरी की ओर उंगली उठाते और आक्रामक टैकल के बावजूद उमर एल्डेरेटे को बाहर न भेजने के फैसले पर अपनी निराशा व्यक्त करते नजर आए. उनकी हरकतों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्रतिक्रियाएं दीं.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details