नई दिल्ली :पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डोड्डा गणेश ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने को लेकर टीम मैनेजमेंट की कड़ी आलोचना की है.
केएल राहुल को छठे नंबर पर भेजने पर उठे सवाल
बता दें कि, केएल राहुल का वनडे में नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी करते हुए औसत 55 से अधिक है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर के विकेट के बाद कोई स्पेशलिस्ट बल्लेबाज नहीं भेजा.
इसके बजाय, ऑलराउंडर अक्षर पटेल 5वें नंबर पर आए. हालांकि, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया और शानदार अर्धशतक जड़कर उप कप्तान शुभमन गिल के साथ एक ठोस साझेदारी बनाई और टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला. केएल राहुल आखिरकार छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और आदिल राशिद की गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए.
डोडा गणेश टीम प्रबंधन पर भड़के
पहले वनडे में टीम प्रबंधन द्वारा अक्षर पटेल को 5वें नंबर और केएल राहुल को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने के बाद, पूर्व क्रिकेटर ने कटाक्ष किया कि कुछ समझदार लोग राहुल को डिमोट करने के अलग-अलग तरीके खोज लेते हैं.