नई दिल्ली:इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सोमवार से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. जिसके लिए दोनो टीमों ने अपनी अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है. पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने तीन तेज गेंदबाज और एक नियमित स्पिनर के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया है.
टीम में कप्तान शान मसूद, सऊद शकील, बाबर आजम, साएम अय्यूब, अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान को शामिल किया हैं. जबकि सलमान अली आगा और आमिर जमाल को ऑलराउंडर के रुप में टीम में जगह दी गई है. शाहीन अफरीदी और नसीम शाह तेज गेंदबाजी की भूमिका में होंगे जबकि अबरार अहमद को प्रमुख स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया
आप को बता दें कि एक दिन पहले इंग्लैंड ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था. जिसमें कप्तान बेन स्टोक को चोटिल होने के कारण प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया है. बेन स्टोक्स के बाहर होने के कारण ओली पोप पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की कप्तानी करेंगे.