नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी ईडी के निशाने पर आ गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज 3 अक्टूबर (गुरुवार) को तलब किया है और उनको आज पेश होना होगा.
अजहरुद्दीन क्रिकेटर से अब राजनीति में आ गए हैं फिलहाल वह एक कांग्रेस नेता हैं और लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं, अजहरुद्दीन हाल ही में तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर उम्मीदवार थे लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले अजहरुद्दीन 2019 से 2023 HCA में अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं, उन पर अपने कार्यकाल के दौरान धन की हेराफेरी करने का आरोप है.