दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दलीप ट्रॉफी में ईशान किशन ने जड़ा शानदार शतक, इंडियन टीम का दोबारा दरवाजा खटखटाया - Ishan Kishan century - ISHAN KISHAN CENTURY

Ishan Kishan : भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लय में लौट आए हैं. ईशान ने दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए इंडिया सी की तरफ से शानदार शतकीय पारी खेली. पढ़ें पूरी खबर...

Ishan Kishan
ईशान किशन (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 12, 2024, 7:16 PM IST

नई दिल्ली : भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दलीप ट्रॉफी में आक्रामक शतक लगाया है. इंडिया सी की ओर से खेलते हुए ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंडिया बी के खिलाफ शतक जड़ा.

इस मैच में इंडिया सी टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण रिटायर हर्ट हो गए. लेकिन इसके बाद ईशान किशन ने अपने अंदाज में अपना शतक पूरा किया. ईशान किशन ने यह शतक लगभग 90 के स्ट्राइक रेट से लगाया. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह उनका 7वां शतक है. ईशान किशन का शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने 2 साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक लगाया है.

पहले मैच में नहीं खेल सके थे ईशान
पहले मैच में इशान किशन नहीं खेल सके थे. चोट के कारण यह खिलाड़ी पहले मैच से बाहर हो गया था. लेकिन फिट होते ही ईशान किशन ने अपना टैलेंट दिखाया. ईशान ने इंडिया बी के गेंदबाजों को जमकर धोया. खासकर स्पिनर उनके निशाने पर थे. उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ शानदार शॉट लगाए और मौका मिलने पर कमजोर गेंद भी नहीं जाने दी. इशान किशन ने इस मैच में 111 रन बनाए.

ईशान के लिए दलीप ट्रॉफी अहम
ईशान किशन के लिए दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट काफी अहम है. वह काफी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और अगर वह इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारतीय चयन समिति उनके नाम पर विचार कर सकती है. साथ ही ईशान ने हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट भी खेला था. उन्होंने एक शतक भी लगाया. अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनका चयन नहीं हुआ है और टी20 सीरीज के लिए भी टीम का चयन होना बाकी है. तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना ईशान किशन के लिए बड़ा लक्ष्य होगा.

यह भी पढ़ें : Watch : 4,4,6,6,6... ट्रैविस हेड ने की सैम करन की जमकर धुनाई, युवराज का रिकॉर्ड बाल बाल बचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details