उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

देहरादून क्रिकेट स्टेडियम ड्रेसिंग रूम की हालत बदतर, कैसे रहेंगे UPL के खिलाड़ी? जानिए क्या कहते हैं जिम्मेदार - Cricket Stadium Dressing Room - CRICKET STADIUM DRESSING ROOM

Dehradun Rajiv Gandhi Cricket Stadium Dressing Room देहरादून में आगामी 15 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) शुरू होने जा रहा है. लेकिन खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम का हाल काफी बुरा है.

Dehradun Rajiv Gandhi Cricket Stadium Dressing Room
क्रिकेट स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम की हालत बदतर (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 8, 2024, 2:38 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 7:09 PM IST

क्रिकेट स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम की हालत बदतर (VIDEO-ETV Bharat)

देहरादूनःउत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम का धीरे-धीरे कायापलट हो रहा है. क्रिकेट स्टेडियम में 15 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) के मैच होने हैं. इस UPL के भव्य आयोजन के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) ने खास योजना बनाई है. लेकिन CAU के भव्य आयोजन को स्टेडियम का ड्रेसिंग रूम फीका कर सकता है.

दरअसल, राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के दोनों टीमों के ड्रेसिंग रूम की सीलिंग टूटी हुई है. पानी का लीकेज हो रहा है. इस पूरे मामले पर विशेष सचिव खेल अमित सिन्हा का कहना है कि क्रिकेट स्टेडियम में इस वक्त हालत पहले से बेहतर हुए हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में खेल विभाग को क्रिकेट स्टेडियम हैंड ओवर हुआ है. पिछले लंबे समय से स्टेडियम एक प्राइवेट एजेंसी के हाथ में था. स्टेडियम के हालत काफी बुरे थे, लंबे समय से इसका मेंटेनेंस नहीं किया गया था. हालांकि, अब खेल विभाग लगातार मेंटेनेंस का काम कर रहा है.

अमित सिंह का कहना है कि अभी-अभी खेल विभाग को स्टेडियम मिला है. 15 सितंबर से स्टेट की एक प्रेस्टीजियस गेम उत्तराखंड प्रीमियर लीग वहां पर होनी है. लगातार खेल विभाग द्वारा वहां पर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है. जो छोटे रिपेयर पॉसिबल हैं, वह उत्तराखंड प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले कर लिए जाएंगे. जो बड़े रिपेयर होने हैं उन्हें इस प्रतियोगिता के बाद पूरा किया जाएगा.

विशेष सचिव खेल का कहना है कि क्रिकेट स्टेडियम में बेहतर कार्य हो और इसका बेहतर मेंटेनेंस हो, इसको लेकर खेल विभाग लगातार अपनी रणनीति बना रहा है. खेल विभाग की पूरी कोशिश रहेगी कि ग्राउंड में क्रिकेट से संबंधित ही खेल हो. आने वाले समय में नेशनल गेम्स भी होने हैं तो इस तरह से मैनेज किया जाएगा कि यदि यह ग्राउंड बीसीसीआई, सीएयू या फिर कोई अन्य टीम अपना होम ग्राउंड बनाती है तो उनके साथ इस तरह से कोऑर्डिनेशन किया जाएगा कि ग्राउंड का बेहतर और ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड सरकार संभालेगी देहरादून क्रिकेट स्टेडियम का जिम्मा, जानिये वजह

Last Updated : Sep 8, 2024, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details