ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी के बाद भी टीम को मिली हार, आयुष बडोनी ने अर्धशतक जड़कर किया कमाल - DPL 2024 - DPL 2024
Delhi premier league T20: पुरानी दिल्ली-6 बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच हुए पहले मैच से टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज हुआ. इस मैच में ऋषभ पंत और आयुष बडोनी ने बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया. पढ़िए पूरी खबर..
पुरानी दिल्ली-6 बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज (IANS PHOTOS)
नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) की शुरुआत हो चुकी है. इस पहले सीजन का पहला मैच हाई स्कोरिंग और धमाकेदार रहा, इस मैच में दर्शकों को चौके-छक्कों की जमकर बारिश देखने के लिए मिली. बता दें कि पुरानी दिल्ली-6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया.
इस मैच में ऋषभ पंत की पुरानी दिल्ली-6 को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ गया, लेकिन इस मैच में कप्तान पंत ने कमाल का खेल दिखाया और बल्ले के साथ धमाकेदार बैटिंग करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों के होश उड़ दिए. मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
पुरानी दिल्ली के लिए चला पंत और वंश का बल्ला इस मैच में पुरानी दिल्ली-6 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर अर्पित बाला ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 35, ललित यादव ने 34 और वंश बेदी ने 19 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम को शानदार स्कोर तक पहुंचाया.
आयुष बडोनी और आर्या ने साउथ दिल्ली को दिलाई जीत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की टीम ने इस लक्ष्य को अंतिम ओवर में हासिल कर लिया. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 198 रन बनाकर तीन विकेट से मैच जीत लिया. टीम के लिए प्रियांस आर्या ने 57, सार्थक राय ने 41 और आयुष बडोनी ने 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इन सभी बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों के चलते दिल्ली सुपरस्टार्ज ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में ऋषभ पंत की टीम को हरा दिया.