नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह बनाने से चूकी श्रीलंकाई टीम को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. गॉल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट उनके करियर का 100वां और आखिरी टेस्ट होगा.
करूणारत्ने ने किया संन्यास का ऐलान
इस मैच के बाद श्रीलंका को अगले एक साल में मई 2026 तक सिर्फ दो टेस्ट मैच खेलने हैं और करूणारत्ने सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट ही खेलते हैं. 2024 से उनकी फॉर्म भी कुछ खास नहीं रही है और उन्होंने पिछले 14 महीनों में सिर्फ 27.05 की औसत से रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल में खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र में श्रीलंका का आखिरी टेस्ट भी है.
गॉल टेस्ट होगा आखिरी टेस्ट
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए करूणारत्ने ने कहा, '100 टेस्ट खेलना एक बड़ी बात है, खासकर जब आप टीम के सलामी बल्लेबाज हों. हां, 10 हजार टेस्ट रन ना पूरा करने का पछतावा मुझे जरूर होगा. 2017 से 2019 तक जिस तरह का क्रिकेट खेला, मुझे लगता था कि मैं वहां तक पहुंच जाऊंगा, लेकिन कोविड के बाद श्रीलंका ने टेस्ट मैच खेलने कम कर दिए. इसके अलावा हम दो बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के करीब थे. मैं एक बार जरूर डब्ल्यूटीसी फाइनल का अनुभव लेना चाहता था'.