नई दिल्ली:बीसीसीआई ने शनिवार यानि 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. इस स्क्वाड में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाले कुल 11 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जबकि 4 खिलाड़ियों की अदला-बदली हुई है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि, किस खिलाड़ी को किसने रिप्लेस किया है.
इन 4 खिलाड़ियों की हुई अदला-बदली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम का हिस्सा रहे ईशान किशन की जगह ली है. टीम इंडिया के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप की टीम में मौजूद सूर्यकुमार यादव की जगह ली है.
वनडे वर्ल्ड कप 2025 की टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में वाशिंगटन सुंदर ने ली है. इसके साथ ही वनडे वर्ल्ड कप की टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शामिल थी. उनको बाहर कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह दी गई है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में सिर्फ 4 बदलाव हुए हैं. उसके अलावा दोनों टीमों का कप्तान एक ही है, जो कि रोहित शर्मा हैं. वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी दोनों टीमों का हिस्सा है. टीम में जसप्रीत बुमराह सीनियर गेंदबाज हैं, जबकि स्पिन डिपार्टमेंट में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव भी मौजूद हैं.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का भारतीय टीम का स्क्वाड रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (रविचंद्रन अश्विन).
नोट -अक्षर पटले चोट के चलते वनडे वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड से बाहर हो गए थे. उनकी जगह पर 15 सदस्यीय दल में रविचंद्रन अश्विन ने जगह दी गई थी.
भारतीय क्रिकेट टीम (ANI PHOTO)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टीम इंडिया का स्क्वाड रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.