उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

अफगान टीम को उत्तराखंड ने दिया होम ग्राउंड, देहरादून में क्रिकेटर्स ने बहाया पसीना, अब T20 World Cup में खिलाड़ियों ने किया कमाल - Uttarakhand Afghanistan Home Ground

t20 world cup 2024, Afghanistan in Semifinal, Dehradun Rajiv Gandhi International Cricket Stadium उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है. ये स्टेडियम कभी अफगान क्रिकेट टीम का होम ग्राउंड था. आज अफगानिस्तान क्रिकेट टीम कमाल कर T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की इस परफॉर्मेंस में उत्तराखंड के इस ग्राउंड का भी अहम रोल रहा है.

Etv Bharat
देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 26, 2024, 5:52 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 6:53 PM IST

राशिद खान के साथ बातचीत के अंश (Etv Bharat)

देहरादून: T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीन ने शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पहली बार T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. डिफेंडर मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की इस उपलब्धि की चर्चा हर ओर हो रही है. इस T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराया. आज अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की जो परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है उसमें उत्तराखंड का भी बड़ा योगदान है.

अफगान टीम का होम ग्राउंड बना उत्तराखंड:अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास अपने क्रिकेटरों को प्रैक्टिस करवाने के लिए ग्राउंड तक नहीं था. साल 2013 में आईसीसी की लिस्ट में शामिल हुआ अफगानिस्तान आज बड़ी-बड़ी टीमों को टक्कर दे रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के खेल की शानदार शुरुआत या यह कहें उनको एक अच्छा माहौल देने का काम किसने किया? ये काम भारत ने किया. भारत ने न केवल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को भारत में होम ग्राउंड बनाया बल्कि हर वह सुविधा दी जो एक टीम को चाहिए होती है. अफगानिस्तान टीम ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भी शुरुआती दौर में खूब पसीना बहाया. बीसीसीआई ने देहरादून के बाद लखनऊ के इंटरनेशनल स्टेडियम को अफगानिस्तान टीम को दिया. यहीं से अफगानिस्तान की टीम निखरी.

देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बहाया पसीना:अफगानिस्तान में क्रिकेट को ठीक वैसे ही तवज्जो दी जाती है जैसे भारत में इस खेल की दीवानगी है. हैरानी की बात यह है कि अफगानिस्तान के पास ना तो अपना कोई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड है और ना ही कोई फैसिलिटी उनके पास मौजूद है. उसके बावजूद भी आज अफगानिस्तान टीम जिस मुकाम पर है वह काबिले तारीफ है. साल 2016 में बीसीसीआई ने ग्रेटर नोएडा के मलकपुर इंटरनेशनल स्टेडियम को अफगानिस्तान का होम ग्राउंड बनाया. यहां भी टीम की बात सही से नहीं बनी. साल 2017 में अफगानिस्तान टीम को टेस्ट टीम का दर्जा मिला. तब पहली बार राजधानी देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को अफगानिस्तान टीम का घरेलू मैदान बनाया गया. अफगानिस्तान टीम ने इस ग्राउंड पर कई दिनों तक पसीना बहाया.

अफगान टीम ने आयरलैंड को देहरादून में हराया:इतना ही नहीं टीम के लिए यहां पर एक T20 सीरीज भी रखी गई. आयरलैंड के खिलाफ हुई इस सीरीज को अफगानिस्तान ने क्लीन स्वीप किया. देहरादून के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम ने तीन मैच खेले. यही से शुरू राशिद खान की खतरनाक बॉलिंग का सिलसिला शुरू हुआ. इस सीरीज से पहले बांग्लादेश को हराकर अफगान टीम कॉन्फिडेंट थी.

अफगान क्रिकेटर्स को भाया दून का वेदर: अफगान क्रिकेटर राशिद खान को देहरादून क्रिकेट ग्राउंड की पिच इतनी पसंद आई कि उन्होंने यहां पर एक हारे हुए मैच में 17वें ओवर में पूरा मैच पलट दिया. इस मैच में उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर हैट्रिक ली. राशिद खान और उनकी टीम ने राजधानी देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में खूब भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कई इंटरव्यू भी दिये. जिसमें अफगान खिलाड़ियों ने देहरादून क्रिकेट ग्राउंड की जमकर तारीफ की.

राशिद खान ने जमकर की तारीफ:राशिद खान ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा जब वे यहां खेलते हैं तो उन्हें लगता ही नहीं कि वे भारत में मैच खेल रहे हैं. राजधानी देहरादून के क्रिकेट ग्राउंड में राशिद खान को देखने के लिए भीड़ उमड़ती है. लगभग 25000 लोग यहां अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का समर्थन करने उस वक्त पहुंचे थे. जिससे राशिद खान बेहद भावुक नजर आए थे. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा उन्हें लगता है कि यह ग्राउंड अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है. उनकी पूरी टीम को यह ग्राउंड बेहद पसंद आया है.अफगान क्रिकेटर राशिद खान ने उस वक्त सरकार से आग्रह किया था कि सरकार अगर यहां पर खिलाड़ियों के रहने की अच्छी व्यवस्था यानी अच्छे होटल की व्यवस्था करती है तो आने वाले समय में यहां पर आईपीएल के मैच भी हो सकते हैं.

उत्तराखंड ने अफगान क्रिकेट टीम को दिया लड़ने का जज्बा:सीएयू सचिव महिमा वर्मा ने कहा मुझे अच्छी तरह से याद है जब अफगानिस्तान की टीम यहां पर आई थी तब उन्होंने हमारी टीम के साथ भी मैच खेला था. जिसमें हमारी टीम ने उनको कड़ी टक्कर दी थी. उन्होंने बताया अफगान टीम को यहां का वेदर, ग्राउंड बेहद पसंद आया. सीएयू सचिव महिमा वर्मा ने कहा तब देहरादून में इंटरनेशनल टीम के रुकने की कोई बेहतर जगह नहीं थी. उन्होंने कहा इस ग्राउंड की बिगड़ती हालत के कारण भी अफगानिस्तान की टीम दोबारा यहां नहीं आई.

बदहाल राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Etv Bharat)

बिगड़ी ग्राउंड की हालत:साल 2019 के बाद ग्राउंड की हालत बिगड़ती चली गई. उन्होंने कहा आज देहरादून में अच्छी प्रॉपर्टीज हैं. सीएयू सचिव महिमा वर्मा कहते हैं वे चाहते हैं कि यहां बड़े मैच हो, जिसकी कोशिशों में वे लगे हुए हैं. उन्होंने कहा जल्द ही देहरादून में एक लीग करवाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को सुधारने का काम किया जा रहा है. ग्राउंड पर काम किया जा रहा है, पिच क्यूरेटर बुलाए गये हैं.सीएयू सचिव महिमा वर्मा ने कहा खेल मंत्रालय को इस ग्राउंड पर ध्यान देना चाहिए.

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का रेनोवेशन (Etv Bharat)

पढे़ं-250 करोड़ में बना देहरादून का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बर्बाद! सिस्टम की लापरवाही ने किया बदहाल

पढ़ें-देहरादून स्टेडियम पर बोले अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज , कहा- ऐसी व्यवस्था रही तो कोई टीम यहां मैच नहीं खेलेगी

पढ़ें-उत्तराखंड सरकार संभालेगी देहरादून क्रिकेट स्टेडियम का जिम्मा, जानिये वजह

पढे़ं-ICC वर्ल्ड कप 2023 में सूना पड़ा उत्तराखंड का एक मात्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, खेल प्रेमी मायूस

पढे़ं-ईटीवी भारत की खबर के बाद देहरादून क्रिकेट स्टेडियम का रिनोवेशन शुरू, मैदान में फिर लौटेगी रौनक

Last Updated : Jun 26, 2024, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details