देहरादून: T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीन ने शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पहली बार T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. डिफेंडर मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की इस उपलब्धि की चर्चा हर ओर हो रही है. इस T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराया. आज अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की जो परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है उसमें उत्तराखंड का भी बड़ा योगदान है.
अफगान टीम का होम ग्राउंड बना उत्तराखंड:अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास अपने क्रिकेटरों को प्रैक्टिस करवाने के लिए ग्राउंड तक नहीं था. साल 2013 में आईसीसी की लिस्ट में शामिल हुआ अफगानिस्तान आज बड़ी-बड़ी टीमों को टक्कर दे रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के खेल की शानदार शुरुआत या यह कहें उनको एक अच्छा माहौल देने का काम किसने किया? ये काम भारत ने किया. भारत ने न केवल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को भारत में होम ग्राउंड बनाया बल्कि हर वह सुविधा दी जो एक टीम को चाहिए होती है. अफगानिस्तान टीम ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भी शुरुआती दौर में खूब पसीना बहाया. बीसीसीआई ने देहरादून के बाद लखनऊ के इंटरनेशनल स्टेडियम को अफगानिस्तान टीम को दिया. यहीं से अफगानिस्तान की टीम निखरी.
देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बहाया पसीना:अफगानिस्तान में क्रिकेट को ठीक वैसे ही तवज्जो दी जाती है जैसे भारत में इस खेल की दीवानगी है. हैरानी की बात यह है कि अफगानिस्तान के पास ना तो अपना कोई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड है और ना ही कोई फैसिलिटी उनके पास मौजूद है. उसके बावजूद भी आज अफगानिस्तान टीम जिस मुकाम पर है वह काबिले तारीफ है. साल 2016 में बीसीसीआई ने ग्रेटर नोएडा के मलकपुर इंटरनेशनल स्टेडियम को अफगानिस्तान का होम ग्राउंड बनाया. यहां भी टीम की बात सही से नहीं बनी. साल 2017 में अफगानिस्तान टीम को टेस्ट टीम का दर्जा मिला. तब पहली बार राजधानी देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को अफगानिस्तान टीम का घरेलू मैदान बनाया गया. अफगानिस्तान टीम ने इस ग्राउंड पर कई दिनों तक पसीना बहाया.
अफगान टीम ने आयरलैंड को देहरादून में हराया:इतना ही नहीं टीम के लिए यहां पर एक T20 सीरीज भी रखी गई. आयरलैंड के खिलाफ हुई इस सीरीज को अफगानिस्तान ने क्लीन स्वीप किया. देहरादून के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम ने तीन मैच खेले. यही से शुरू राशिद खान की खतरनाक बॉलिंग का सिलसिला शुरू हुआ. इस सीरीज से पहले बांग्लादेश को हराकर अफगान टीम कॉन्फिडेंट थी.
अफगान क्रिकेटर्स को भाया दून का वेदर: अफगान क्रिकेटर राशिद खान को देहरादून क्रिकेट ग्राउंड की पिच इतनी पसंद आई कि उन्होंने यहां पर एक हारे हुए मैच में 17वें ओवर में पूरा मैच पलट दिया. इस मैच में उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर हैट्रिक ली. राशिद खान और उनकी टीम ने राजधानी देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में खूब भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कई इंटरव्यू भी दिये. जिसमें अफगान खिलाड़ियों ने देहरादून क्रिकेट ग्राउंड की जमकर तारीफ की.
राशिद खान ने जमकर की तारीफ:राशिद खान ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा जब वे यहां खेलते हैं तो उन्हें लगता ही नहीं कि वे भारत में मैच खेल रहे हैं. राजधानी देहरादून के क्रिकेट ग्राउंड में राशिद खान को देखने के लिए भीड़ उमड़ती है. लगभग 25000 लोग यहां अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का समर्थन करने उस वक्त पहुंचे थे. जिससे राशिद खान बेहद भावुक नजर आए थे. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा उन्हें लगता है कि यह ग्राउंड अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है. उनकी पूरी टीम को यह ग्राउंड बेहद पसंद आया है.अफगान क्रिकेटर राशिद खान ने उस वक्त सरकार से आग्रह किया था कि सरकार अगर यहां पर खिलाड़ियों के रहने की अच्छी व्यवस्था यानी अच्छे होटल की व्यवस्था करती है तो आने वाले समय में यहां पर आईपीएल के मैच भी हो सकते हैं.