नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस जहां 26 दिसंबर से तीन बाक्सिंग डे टेस्ट मैचों का मजा ले रहे है वहीं भारत में दो क्रिकेटरों की अचानक मौत ने क्रिकेट जगत को शोक में डाल दिया है. पहली दुखद खबर राजस्थान से आई. जहां के 58 वर्षीय पूर्व रणजी खिलाड़ी यश गौड़ की एक मैच के दौरान मौत हो गई.
पूर्व रणजी खिलाड़ी यश गौड़ की मैच के दौरान मौत
यश गौड़ गेंदबाजी करने के बाद फील्डिंग कर रहे थे, तभी अचानक गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गौड़ की अचानक मौत ने जयपुर और राजस्थान के क्रिकेट प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है. मैच के दौरान मैदान पर मौजूद पूर्व रणजी क्रिकेटर नलिन जैन के मुताबिक, यश गौड़ स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी अचानक गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां बताया गाया कि गौड़ की मौत हो चुकी थी.
बता दें कि 80 के दशक में राजस्थान रणजी टीम के लिए यश गौड़ को चुना गया था लेकिन वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे. इतना कुछ होने के बावजूद क्रिकेट के प्रति उनका जुनून कम नहीं हुआ और वो स्थानीय क्रिकेट में हिस्सा लेते रहे और काफी मशहूर भी हुए.