नई दिल्ली : दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के मौजूदा अध्यक्ष रोहन जेटली ने मंगलवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के मौजूदा सांसद कीर्ति आजाद को हराकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की.
रोहन जेटली ने कीर्ति आजाद को हराया
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन को 1577 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी आजाद को 777 वोट मिले. जेटली-सीके खन्ना के गुट के सदस्यों ने अन्य सभी पदों पर कब्जा जमाया. उपाध्यक्ष पद के लिए शिखा कुमार (1246 वोट) ने राकेश कुमार बंसल (536) और सुधीर कुमार अग्रवाल (498) को हराया.
ऐसा रहा चुनाव का परिणाम
शुरू में सचिव पद के लिए जेटली गुट के अशोक शर्मा और विनोद तिहारा के बीच कड़ी टक्कर थी. हालांकि, जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा, शर्मा बढ़त बनाने में सफल रहे और 893 वोटों के साथ विजयी हुए. वहीं, तिहारा को 744 वोट मिले.
कोषाध्यक्ष पद के लिए हरीश सिंगला ने 1328 वोट हासिल किए, जबकि अमित ग्रोवर संयुक्त सचिव (1189) चुने गए.