चंडीगढ़ (पंजाब) : पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के दूसरे लीग मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं. पहली बार इस मैदान पर आईपीएल मैच का आयोजन हो रहा है, ऐसे में यह देखना होगा कि पिच कैसा खेलेगी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्टार अभिषेक पोरेल रहे, जिन्होंने धुआंधार पारी खेलकर स्कोर 170 के ऊपर पहुंचा दिया.
अभिषेक पोरेल का आया तूफान
पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में आज दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का तूफान आया. पोरेल इंपैक्ट प्लेयर के रूप में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बल्लेबाजी करने आए. जब वो मैदान पर उतरे थे, तब दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 17.1 ओवर में 138 रन के स्कोर पर 7 विकेट था. लेकिन इसके बाद मैदान पर पोरेल का तूफान आया.