लखनऊ :दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की. यह दिल्ली की इस सीजन में सिर्फ दूसरी जीत थी. इस मैच में ऋषभ पंत की कमान वाली दिल्ली कैपिटल्स ने खेल के हर एक विभाग में लखनऊ से अच्छा प्रदर्शन किया. पंत की मैदान पर बहस हुई वहीं पूरन ने हैरतअंगैज कैच पकड़ा. देखिए DC vs LSG के टॉप मोमेंट्स.
पंत की अंपायर से हुई बहस
दिल्ली के कप्तान पंत ने लखनऊ की पारी का चौथा ओवर कराने के लिए तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को बुलाया जिन्होंने चौथी गेंद लेग साइड पर वाइड फेंकी. पंत ने वाइड के लिए रिव्यू मांगा की लेकिन यह बर्बाद हो गया. अंपायर द्वारा अपना फैसला सुनाए जाने के बाद, पंत को अंपायर के पास जाकर डीआरएस पर बहस करते देखा गया. वह कह रहे थे कि उन्होंने रिव्यू नहीं लिया लेकिन रीप्ले में पता चला कि उन्होंने रिव्यू के लिए इशारा किया था. पंत ने कहा कि वह सिर्फ फील्डर से रिव्यू लेने के फैसले पर चर्चा कर रहे थे. इसे लेकर अंपायर रौनक पंडित के साथ उनकी करीब 5 मिनट तक तीखी बहस होती रही और इस दौरान खेल रुका रहा.
ऋषभ पंत का रिवर्स स्वीप सिक्स
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने लखनऊ के खिलाफ 41 रन की पारी खेली. लेकिन, पंत द्वारा रिवर्स स्वीप पर लगाए गए सिक्स ने लाईमलाइट बटोरी. पंत ने लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस को रिवर्स स्विप पर शानदार छक्का जड़ा. इस शॉट को देखकर स्टोइनिस भी हैरान रह गए.