क्रिकेट छोड़ आधार कार्ड बनवाने दौड़े डेविड वार्नर, दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया मजेदार वीडियो - IPL 2024 - IPL 2024
दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज कुछ न कुछ मजेदार करते रहते हैं. डेविड वार्नर कभी भारतीय फिल्मों के एक्टर का फोटो हटाकर अपना लगा लेते हैं तो कभी कुछ. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर कुछ न कुछ मजेदार करते रहते हैं. उन्हें भारतीय फिल्मों और कल्चर से काफी लगाव भी है जिसका जिक्र वह पहले भी कर चुके हैं. अब भी उन्होंने ऐसा ही कुछ मजेदार किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उनका एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वार्नर आधार कार्ड बनने की खबर सुनकर दौड़ पड़ते हैं. वीडियों में एक छोटे कद का व्यक्ति उनसे कहता है वार्नर चल न मूवी देखने चलते हैं तब वार्नर बोलते हैं नहीं यार. उसके बाद वह व्यक्ति आगे कहता है कि वह देख वहां पर भंडारा हो रहा है फ्री में खाना मिल रहा है चलते हैं. वार्नर फिर बोलते हैं नहीं यार.
उसके बाद वह लड़की का लालच देता है देख कितनी सुंदर लड़की वार्नर तब भी तैयार नहीं होते हैं. उसके बाद वह कहता है देख वहां आधार कार्ड बन रहा है फ्री में, उसके बाद वार्नर उसको गोद में उठाकर दौड़ पड़ते हैं. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर काफी शेयर भी कर रहे हैं.
डेविड वार्नर की इंस्टाग्राम पोस्ट
बता दें कि इससे पहले पहले वार्नर ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में आधार कार्ड के लिए योग्य बताया था. उन्होंने लिखा था कि भारत में खेलने से मुझे कई चीजों का परिचय हुआ है लेकिन अगर मुझे कोई पसंदीदा चुनना हो तो वह फिल्में होंगी. पुष्पा, बाहुबली, आरआरआर...मैं गिनती भूल गया हूं कि मैंने इन महान फिल्मों को कितनी बार देखा है उन्होंने आगे लिखा कि उम्मीद है कि उम्मीद है कि मैं अब आधार कार्ड के योग्य हो गया हूं