दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोच बनने के बाद इन दिग्गजों ने की गंभीर की जमकर तारीफ, बोले- 'उनकी आक्रमकता भारत के लिए फायदेमंद' - Gautam Gambhir

Gautam Gambhir : भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने के बाद क्रिकेट के दिग्गज उनकी तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही वह उनके आक्रमक दृष्टिकोण को भारतीय टीम के लिए फायदेमंद भी बता रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Gautam Gambhir
गौतम गंभीर (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 5:27 PM IST

नई दिल्ली :राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को नया मुख्य कोच मिल गया है. गौतम गंभीर को बीसीसीआई ने 2027 के लिए मुख्य कोच का पद दिया है जिसको वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से संभालेंगे. गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी जमकर तारीफ की है.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन और जैक कैलिस ने गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने मैदान पर उनकी आक्रामकता और खेल के प्रति जागरूकता को भारत के लिए फायदेमंद बताया. जैक कैलिस ने कहा, 'गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी को टीम की कोचिंग करते हुए देखना शानदार है. उनके पास बहुत बढ़िया क्रिकेट दिमाग है और वह जोश लेकर आते हैं और उन्हें आक्रामक तरीके से खेलना पसंद है. मुझे लगता है कि वह भारतीय टीम में अतिरिक्त कौशल और मूल्य जोड़ेंगे.

स्टेन ने आगे कहा, हम सभी लीग में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं और हम काफी मिलनसार और दोस्त बन जाते हैं. मुझे यह पसंद है कि वह मैदान पर कितना आक्रामक है, लेकिन मैदान के बाहर एक सज्जन व्यक्ति है. वह एक समझदार, बहुत ही चतुर क्रिकेटर है और उसके पास क्रिकेट के बारे में बहुत अच्छी समझ है. इसलिए मुझे लगता है कि इस दृष्टिकोण से, वह उनके लिए भी शानदार साबित होगा.

इसके बाद अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी उनकी तारीफ की. डेल स्टेन ने कहा, 'मैं गौतम गंभीर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मुझे उनकी आक्रामकता पसंद है, न केवल भारत बल्कि विश्व क्रिकेट को भी उनके जैसे खिलाड़ी की जरूरत है जो थोड़ा अधिक आक्रामक हो और क्रिकेट को अधिक कठिन और प्रतिस्पर्धी तरीके से खेले.

बता दें, टी20 वर्ल्ड कप के साथ हील राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया. द्रविड़ ने 17 सालों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की है. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक पहुंची थी जहां, वह फाइनल में हार गई थी. उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें : 103 साल की ओलंपियन लोगों के लिए हैं प्रेरणा, हंगरी की सबसे महान जिम्नास्टिक की दर्दनाक कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details