नई दिल्ली:एक समय क्रिकेट में बल्लेबाजों से अधिक रन बनाने और गेंदबाजों से महत्वपूर्ण विकेट लेने की उम्मीद की जाती थी. उन ऑलराउंडरों पर कोई दबाव नहीं था जो दोनों कर सकते थे. क्रिकेट में अब काफी बदलाव आ गया है. पुछल्ले बल्लेबाजों से भी रनों की उम्मीद है. लेकिन आमतौर पर गेंदबाज 10वें और 11वें स्थान पर बल्लेबाजी करने आते हैं. कुछ गेंदबाज मौका मिलने पर बाउंड्री भी लगाते हैं. क्या आप जानते हैं कि वो कौन से क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने करियर में एक भी शतक लगाए बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. नहीं तो आज हम आपको उनके ही बारे में बताने वाले हैं.
शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया):ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 रन के आंकड़े तक पहुंचे बिना सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 339 मैचों की 306 पारियों में 4172 रन बनाए. इसमें 13 अर्धशतक हैं. वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 3154 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 99 रन था. उन्होंने 194 वनडे मैचों में 1018 रन बनाए.
कोलिन्स ओबुया (केन्या):पूर्व केन्याई ऑलराउंडर कोलिन्स ओबुया ने 179 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 159 पारियों में 3786 रन बनाए. दो दशकों से अधिक समय तक खेलने के बावजूद, वह कभी शतक तक नहीं पहुंचे. लेकिन उनके नाम 20 अर्धशतक हैं. उन्होंने 104 वनडे मैचों में 2044 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 98* है. उन्होंने 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1742 रन बनाए. जहां उनका उच्चतम स्कोर 96* है.