दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 क्रिकेटर्स - Most Runs Without Century

Cricketers Most Runs Without Century: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिना शतक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी कौन हैं? आइए जानते हैं.

Cricket
क्रिकेट (प्रीतिकात्मक तस्वीर) (Getty Images)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 4, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Oct 4, 2024, 7:54 PM IST

नई दिल्ली:एक समय क्रिकेट में बल्लेबाजों से अधिक रन बनाने और गेंदबाजों से महत्वपूर्ण विकेट लेने की उम्मीद की जाती थी. उन ऑलराउंडरों पर कोई दबाव नहीं था जो दोनों कर सकते थे. क्रिकेट में अब काफी बदलाव आ गया है. पुछल्ले बल्लेबाजों से भी रनों की उम्मीद है. लेकिन आमतौर पर गेंदबाज 10वें और 11वें स्थान पर बल्लेबाजी करने आते हैं. कुछ गेंदबाज मौका मिलने पर बाउंड्री भी लगाते हैं. क्या आप जानते हैं कि वो कौन से क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने करियर में एक भी शतक लगाए बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. नहीं तो आज हम आपको उनके ही बारे में बताने वाले हैं.

शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया):ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 रन के आंकड़े तक पहुंचे बिना सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 339 मैचों की 306 पारियों में 4172 रन बनाए. इसमें 13 अर्धशतक हैं. वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 3154 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 99 रन था. उन्होंने 194 वनडे मैचों में 1018 रन बनाए.

शेन वॉर्न (ANI PHOTO)

कोलिन्स ओबुया (केन्या):पूर्व केन्याई ऑलराउंडर कोलिन्स ओबुया ने 179 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 159 पारियों में 3786 रन बनाए. दो दशकों से अधिक समय तक खेलने के बावजूद, वह कभी शतक तक नहीं पहुंचे. लेकिन उनके नाम 20 अर्धशतक हैं. उन्होंने 104 वनडे मैचों में 2044 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 98* है. उन्होंने 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1742 रन बनाए. जहां उनका उच्चतम स्कोर 96* है.

चामू चिबाभा (जिम्बाब्वे): जिम्बाब्वे के चामू चिभाभा ने 150 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 154 पारियों में 3316 रन बनाए. 2015 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 99 रन बनाए थे. उनके नाम करियर में 22 अर्धशतक हैं. उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 175 रन, 109 वनडे में 2474 रन और टी20 में 667 रन बनाए हैं.

टिम साउथी (ANI PHOTO)

टिम साउदी (न्यूजीलैंड):न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान टिम साउदी ने 387 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 289 पारियों में 3141 रन बनाए. इसमें सात अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 100 टेस्ट मैचों में छह अर्धशतकों के साथ 2098 रन बनाए. उनके नाम वनडे में 161 मैचों में 740 रन दर्ज हैं. उन्होंने टी20 में 303 रन बनाए हैं.

मशरफे मुर्तजा (ANI PHOTO)

मशरफे मुर्तजा (बांग्लादेश): बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 310 अंतरराष्ट्रीय मैच की 264 पारियां में 2961 रन बनाए. इसमें चार अर्धशतक हैं. उन्होंने टेस्ट में 36 मैचों में 797 रन बनाए. उनके नाम वनडे में 220 मैचों में 13.74 की औसत से 1787 रन दर्ज हैं, जबकि उन्होंने 54 टी20 मैचों में 377 रन बनाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :शमी पर हसीन जहां का आरोप, बेटी से मिलना दिखावा
Last Updated : Oct 4, 2024, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details