स्मृति मंधाना ने अपने रिश्ते के 5 साल पूरे होने पर काटा केक, जानिए कौन है इस खूबसूरत क्रिकेटर का बॉयफ्रेंड - Smriti Mandhana Relation - SMRITI MANDHANA RELATION
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपने रिश्ते के पांच साल पूरे होने पर अपने बॉयफ्रेंड के संग केक काटा. उनके केक काटने की तस्वीर सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड ने शेयर की है जिस पर मंधाना ने खुद प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :टीम इंडिया की महिला स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपने खेल और सुंदरता से लोगों का दिल जीत रही हैं. हाल ही में उनके बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट देखकर युवाओं के दिल टूट गए. सोमवार को संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ उन्होंने अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया गया है. मुच्छल ने स्मृति के साथ केक काटते हुए अपनी पांच साल की रिलेशनशिप को यादगार बनाने के लिए तस्वीरें शेयर कीं जिसका कैप्शन था #5.
खास बात यह है कि इस तस्वीर पर स्मृति मंधाना ने भी प्रतिक्रिया दी. उन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ने 'क्यूट' कहकर कमेंट किए. काफी टाइम से अफवाहें उड़ रही थी कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं. इसी क्रम में उनके पांच साल के रिश्ते का खुलासा हुआ और यह तस्वीर खूब वायरल हो गई.
कौन हैं पलाश? 29 वर्षीय पलाश एक संगीतकार हैं. उन्होंने टी सीरीज, जी म्यूजिक और पॉल म्यूजिक के लिए कई म्यूजिक वीडियो किए हैं. उन्होंने रिक्शा (वेब सीरीज) और अर्ध (फिल्म) का निर्देशन भी किया. इसके साथ ही पलाश ने अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ आशुतोष गोवारिकर की 'खेले हम जी जान से' में भी अभिनय किया. पलाश की बहन पलक मुच्छल भी बॉलीवुड में एक सफल गायिका हैं.
शादी को लेकर क्या बोली थी मंधाना पिछले दिनों स्मृति का पियानो बजाते हुए एक वीडियो शेयर कर पलाश ने लिखा था कि वह नई छात्रा हैं. पिछले एक दशक से अपनी बल्लेबाजी के हुनर से भारतीय महिला टीम की सफलता में अहम भूमिका निभा रहीं स्मृति ने एक मौके पर अपने होने वाले पति के बारे में कहा था, 'शादी हर किसी की जिंदगी का अहम पल होता है. हर लड़की का सपना होता है कि उसका होने वाला पति कैसा हो. मेरे भी कुछ सपने हैं. सबसे बढ़कर.. जिससे मेरी शादी हो रही है उसका दिल अच्छा हो. मेरा ख्याल रखे. साथ ही मेरे करियर को भी समझना होगा. करियर में व्यस्तता के चलते कई बार मेरे पास उसके लिए वक्त नहीं होता. इसलिए मैं उसी शख्स से शादी करूंगी, जो मुझे समझे और मेरे प्रयासों में मेरा हौसला बढ़ाए.