छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र): आज की तनाव भरी जिंदगी में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. अब इंसान की जिंदगी की गारंटी देना संभव नहीं है. इसका सबूत छत्रपति संभाजीनगर के क्रिकेट मैदान पर देखने को मिला. शहर के गरवारे क्रिकेट ग्राउंड में एक मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय ऑलराउंडर इमरान पटेल मैदान पर गिर पड़े. इससे जिले के कई क्रिकेट प्रेमियों को झटका लगा है. एक ऐसा खिलाड़ी जो हमेशा मुस्कुराकर खेलता था और जिसने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया आज वो मौत की गोद में सो गया है.
मैच के दौरान मैदान पर गिर पड़े इमरान
स्थानीय स्तर पर कई मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले इमरान पटेल ने क्रिकेट के मैदान पर आखिरी सांस ली. बुधवार शाम जब वह निजी टूर्नामेंट में खेल रहे थे तो उन्होंने अपने खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्होंने एक चौका मारा और जल्द ही उन्हें दर्द होने लगा. उन्होंने अंपायर से कहा कि उन्हें बाहर जाकर दवा लेने की जरूरत है और पवेलियन की ओर चलने लगे. मैदान छोड़ने से पहले वह वहीं गिर पड़े, सभी खिलाड़ी उनकी ओर दौड़े, उन्होंने कुछ नहीं कहा. उस समय उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की गई.