चंडीगढ़ (पंजाब) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को चंडीगढ़ में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले पंजाब के 19 खिलाड़ियों को सम्मानित किया. कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम के 8 खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये, जबकि ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 11 अन्य खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये दिए.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, 'हॉकी टीम के खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह आखिरी मौके तक खुशी देते हैं. जिस दिन इंडिया टीम का इंग्लैंड से मैच था, उस दिन मेरी 2 रैलियां थीं. मैं रेस्ट हाउस में बैठकर मोबाइल पर मैच देख रहा था. हम पंजाब में एक बड़ा हॉकी टूर्नामेंट आयोजित करने के बारे में सोच रहे हैं. जिसके लिए वह हॉकी इंडिया से बात करेंगे. वह भारतीय टीम को स्पॉन्सर भी करना चाहते हैं, लेकिन 2036 तक यह जिम्मेदारी ओडिशा के पास है'.
सीएम भगवंत मान ने आगे कहा कि हॉकी टीम के 4 खिलाड़ी पंजाब पुलिस में हैं. सरकार खिलाड़ियों को नौकरी और पहले से लगे खिलाड़ियों को पदोन्नति देगी. हॉकी खिलाड़ियों को नशे के खिलाफ ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा. वे लोगों को नशा छोड़ने का संदेश देंगे. वे लोगों को शराब छोड़ने और खेलों की ओर रुख करने के लिए मनाएंगे. पदक प्राप्त करने के बाद उन्हें सरकारी नौकरी भी मिलेगी.