चेन्नई: हंगरी में आयोजित 45वें शतरंज ओलंपियाड में भारतीय पुरुष टीम और महिला टीम दोनों ने गोल्ड जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. गुकेश, प्रगनानंदा, हरि कृष्णा, विदित गुजराती और अर्जुन एरिकैसी की भारतीय टीम ने ओपन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और दिव्या देशमुख, वंदिका अग्रवाल, तानिया सचदेव और अभिजीत कुंडे डी. हरिका, वैशाली और दिव्या देशमुख ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
घर लौटा स्वर्ण पुत्र
इसके बाद टीम के स्टार खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर गुकेश हंगरी से फ्लाइट से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे. तमिलनाडु खेल विकास प्राधिकरण द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'इस सीरीज में हम सभी अच्छी फॉर्म में थे. पहले 3 राउंड के अंत में यह स्पष्ट हो गया. मैं उम्मीद कर रहा था कि चीन के मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरिन मेरे साथ खेलेंगे.
गुकेश ने आगे बोला, 'भले ही वह नहीं आया, मैं उसके विकल्प के लिए भी तैयार था. कप्तान श्रीनाथ व्युगम ने मुझे पहला बोर्ड खिलाया और यही कारण है कि मैं और एरिक्सी लगातार जीत हासिल करने में सफल रहे. चेन्नई में आयोजित पिछले शतरंज ओलंपियाड में हम फाइनल राउंड में पहुंचे थे.