जय शाह के पिता अमित शाह ने रखी बड़ी शर्त, बोले ये काम करते ही टीम इंडिया को भेज देंगे पाकिस्तान - Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम चैपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने वाली है या नहीं, इस पर भारत सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह अपने एक बयान से दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर..
गृह मंत्री अमित शाह भारत और पाकिस्तान टीम (IANS PGOTOS)
नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी में पाकिस्तान में होने वाला है. इससे पहले बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं ? इसके लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अब भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लगभग साफ कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच फिलहाल कोई रिश्ता संभव नहीं है.
गृह मंत्री ने भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर साफ की तस्वीर अमित शाह ने जम्मू -कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 में अपना घोषणा पत्र जारी करने के बात मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जब तक आतंकवाद पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता, हम पाकिस्तान के साथ बातचीत के पक्ष में नहीं हैं'. अमित शाह के इस बयान के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. अमित शाह के बयान से साफ है कि जब तक पाकिस्तान से आंतकवाद खत्म नहीं हो जाता तब तक भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इससे पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर बड़ी बात बोली थी.
राजीव शुक्ला भी भारत के पाकिस्तान जाने की बता चुके हैं सच्चाई राजीव शुक्ला ने कहा, 'चैंपियन ट्रॉफी के मामले में भारत सरकार हमें जो भी करने को कहेगी हम वही करेंगे. जब भारत सरकार हमें अनुमति देती है तभी हम अपनी टीम ही भेजते हैं. तो हम भारत सरकार के निर्णय के अनुसार ही जाएंगे'. ऐसे में उन्होंने भी साफ कर दिया था कि सरकार जो बोलेगी वहीं बीसीसीआई करेगा. अब अमित शाह के बयान से पूरी तरह साफ हो चुका है कि सरकार भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति शायद ना दें.
अतिम शाह के बेटे जय शाह के हाथों में होगी पावर बीसीसीआई के सचिव और आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह, जो कि बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह के बेट हैं. वो कई मौकों पर भारत को पाकिस्तान नहीं भेजने के पक्ष में दिखे हैं. उन्होंने एशिया कप में भी भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजा था. इसके बाद टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर कराया गया था. अब जब वो आईसीसी के चेयरमैन बन गए है और 1 दिसंबर से कार्यभार संभालेंगे तो ऐसे में काफी हद तक उनके पास पावर होगी कि वो भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने से रोक पाएं.
कब से कब तक खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, इसका अंत फाइनल मैच के साथ 9 मार्च को हो जाएगा, जहां हमें चैंपियन भी मिल जाएगा. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल के तहत करना पड़ सकता है.