दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से इन 5 खिलाड़ियों का कटा पत्ता, 15 सदस्यीय स्क्वाड में नहीं मिली जगह - INDIAN SQUAD FOR CHAMPIONS TROPHY

भारतीय क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐलान हो चुका है. टीम की कप्तान एक बार फिर से रोहित शर्मा को मिली है.

Team India squad for Champions Trophy 2025
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 18, 2025, 3:07 PM IST

Updated : Jan 18, 2025, 4:02 PM IST

नई दिल्ली: मुंबई के वानखेड़े में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम उन 5 खिलाड़ियों का पत्ता कट गया है, जिन्हें 15 सदस्यीय दल में जगह मिलने की उम्मीद थी. आज हम आपको इन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, साथ ही बताएंगे कि इन खिलाड़ियों को क्यों टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कटा इन खिलाड़ियों का पत्ता

1 - संजू सैमसन :रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है. उन्होंने अपने आखिरी वनडे मैच में शतक लगाया था. लेकिन उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा न लेने के चलते टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम से बाहर कर दिया गया है. इसके साथ ही केएल राहुल और ऋषभ पंत के चलते टीम में जगह नहीं मिल पाई है, क्योंकि संजू भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. ऐसे में कप्तान और चयनकर्ताओं की पहली पसंद पंत और राहुल थे.

2- करुण नायर :भारत के लिए घरेलू क्रिकेट में 5 शतकों के साथ धमाल मचाने वाले करुण नायर को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से बाहर रखा गया है. चयनकर्ताओं ने उनके बारे में बात की और अगरकर ने कहा कि 750 की औसत से इतने रन बनाना बहुत अच्छा है लेकिन अभी उन्हें हम टीम में जगह नहीं दे पाए. क्योंकि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में रन बनाए हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर का दबाव अलग होता है. ऐसे में चयनकर्ता नायर को और आगे अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं.

3 - सूर्यकुमार यादव :टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में जगह नहीं मिली है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में सूर्या बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज टीम में जगह नहीं बना पाए. चयनकर्ता अभी उन्हें टी20 टीम में ही जारी रखना चाहते हैं.

4 - मोहम्मद सिराज :टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से बाहर रखा गया है. सिराज पुरानी गेंद के साथ ज्यादा असरदार नहीं रहते हैं, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया है. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज के टीम में न होने पर कहा है. इसके साथ ही टीम में एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की चाहत को अर्शदीप सिंह पुरा करते हैं, जिसके चलते भी सिराज का पत्ता कट गया है.

5 - वरुण चक्रवर्ती :टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में अपनी कलाई का जादू दिखा रहे वरुण चक्रवर्ती को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से बाहर रखा गया है. कुलदीप यादव पुरी तरह फिट हैं, ऐसे में उन्हें टीम में जगह मिली है. यह दोनों एक ही तरह के गेंदबाज है. ऐसे में कुलदीप वरुण पर भारी पड़ गए.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव.

ये खबर भी पढ़ें :सचिन तेंदुलकर ने की इस खिलाड़ी की तारीफ, क्या चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा मौका ?
Last Updated : Jan 18, 2025, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details