नई दिल्ली: मुंबई के वानखेड़े में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम उन 5 खिलाड़ियों का पत्ता कट गया है, जिन्हें 15 सदस्यीय दल में जगह मिलने की उम्मीद थी. आज हम आपको इन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, साथ ही बताएंगे कि इन खिलाड़ियों को क्यों टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कटा इन खिलाड़ियों का पत्ता
1 - संजू सैमसन :रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है. उन्होंने अपने आखिरी वनडे मैच में शतक लगाया था. लेकिन उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा न लेने के चलते टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम से बाहर कर दिया गया है. इसके साथ ही केएल राहुल और ऋषभ पंत के चलते टीम में जगह नहीं मिल पाई है, क्योंकि संजू भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. ऐसे में कप्तान और चयनकर्ताओं की पहली पसंद पंत और राहुल थे.
2- करुण नायर :भारत के लिए घरेलू क्रिकेट में 5 शतकों के साथ धमाल मचाने वाले करुण नायर को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से बाहर रखा गया है. चयनकर्ताओं ने उनके बारे में बात की और अगरकर ने कहा कि 750 की औसत से इतने रन बनाना बहुत अच्छा है लेकिन अभी उन्हें हम टीम में जगह नहीं दे पाए. क्योंकि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में रन बनाए हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर का दबाव अलग होता है. ऐसे में चयनकर्ता नायर को और आगे अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं.