नई दिल्ली:आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला था. यह मैच पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 से शुरू होना था, लेकिन रावलपिंडी में भारी बारिश के चलते मैच शुरू नहीं हो पाया है, यहां तक की मैच का टॉस भी नहीं हुआ और भारी बारिश के चलते मैच को रद्द कर दिया गया.
इस मैच के रद्द होने के बाद ग्रुप-बी में सभी टीमों के लिए एक बार फिर से सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका खुल गया है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के अलावा अब इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम के पास भी सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका बन गया है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के रद्द होने के बाद अब कौनसी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद मिलेगी और किस टीम का खेल बिगड़ जाएगा. आइए जानते हैं.
मैच बारिश की चलते रद्द हुआ, अब किसे होगा फायदा? दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला यह मैच बारिश के चलते रद्द हो गया, आईसीसी नियमों के अनुसार दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया है. ऐसे में दोनों टीमों के 3-3 अंक हो गए, लेकिन रन रेट के मामले में दक्षिण अफ्रीका ऊपर है जबकि, ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. इस मैच के रद्द होने के बाद बाकी दोनों टीमों (इंग्लैंड और अफगानिस्तान) के लिए भी सेमीफाइनल में एंट्री पाने के चांस पूरी तरह से खुल गया है.
इस मैच के रद्द होने के बाद अगला मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान में होगा. उस मैच को जीतने वाली टीम के पास मौका होगा कि, वह अपने तीसरे मैच और अंतिम लीग मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना पाए.
अब ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच हर हाल में जीतना होगा. ऐसे में उनके 5 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. अगर उन्हें अफगानिस्तान से हार मिली तो वह 3 अंको के साथ सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया को अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को हराना होगा, ताकि वह सेमीफाइनल में जगह बना सके.
दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण दक्षिण अफ्रीका को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो, उसे हर हाल में अपना अंतिम लीग मैच जो, इंग्लैंड के खिलाफ होना है, उसे जीतना होगा. ऐसे में उसके भी 5 प्वाइंट्स हो जाएगे और अफ्रीकाई टीम सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. अगर इस अंतिम मैच में इंग्लैंड अफ्रीका को हरा देता है तो, टीम पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा भी मंडरा सकता है.
दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को अपने अंतिम मैच में हराना होगा.
इंग्लैंड-अफगानिस्तान का भी सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस इंग्लैंड और अफगानिस्तान अपना एक-एक मैच खेल चुके हैं. इन दोनों टीमों ने अंक तालिका में अपना-अपना खाता भी नहीं खोला है. अब इन दोनों टीमों को अपने बाकी बचे दोनों अंतिम लीग मैच जीतने होंगे, इसके साथ ही दुआ करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही अपने अंतिम-अंतिम मैच हार जाएं. लेकिन यह समीकरण सिर्फ एक टीम के लिए बन पाएगा, चाहें वह इंग्लैंड हो या फिर अफगानिस्तान.
क्योंकि यह दोनों टीमें अपना दूसरा लीग मैच एक दूसरे के साथ खेलने वाली है. उस मैच को एक ही टीम जीतेगी, जो टीम जीतेगी उसके सेमीफाइनल में जाने के चांस होंगे, जबकि हारने वाली टीम उसी दिन सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच 26 फरवरी यानी कल होने वाला है.
इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, साथ ही दुआ करनी होगी कि, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अपना-अपना अंतिम मैच हार जाए. (दोनों में कम से कम एक टीम को अंतिम मैच हारना होगा, तब इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बनेंगे)
अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, साथ ही दुआ करनी होगी कि, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अपना-अपना अंतिम मैच हार जाए. (दोनों में कम से कम एक टीम को अंतिम मैच हारना होगा, तब अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बनेंगे)
ग्रुप बी की चारों टीमों की स्थिति
दक्षिण अफ्रीका : मैच -2, प्वाइंट्स - 3, नेट रन रेट 2.140
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. अब यह जल्दी साफ हो जाएगा कि, ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें कौन सी होंगी.