दुबई: रोहित शर्मा और टीम इंडिया ने रविवार (23 फरवरी) को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मैच में एक भी गेंद फेंके जाने से पहले ही एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया. यह भारत के लिए वनडे मुकाबलों में लगातार 12वीं बार टॉस हारने का रिकॉर्ड था. इससे पहले, नीदरलैंड के पास 50 ओवर के मैचों में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड था.
भारत ने वनडे में लगातार 12 बार टॉस हारने का रिकॉर्ड बनाया
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ग्रुप ए के तीसरे मैच में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने वनडे इंटरनेशनल में लगातार 11 बार टॉस हारने के बाद नीदरलैंड के साथ अनचाहा रिकॉर्ड बराबर किया था. अब पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टॉस हारकर भारत ने लगातार 12 बार टॉस हारकर नीदरलैंड से आगे निकल गया है.
रोहित 9 और केएल राहुल 3 बार टॉस हारे
भारत के टॉस हारने का सिलसिला ICC विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुआ था. फिर यह केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में तीनों टॉस गंवाए. हालांकि टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीत ली.