दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अल्कारेज ने रचा इतिहास, जोकोविच को हराकर लगातार दूसरी बार जीता विंबलडन का खिताब - Wimbledon 2024 - WIMBLEDON 2024

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने सर्बिया के 7 बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच को 6-2, 6-2, 7-6 से हराकर लगातार दूसरी बार विम्बलडन का खिताब अपने नाम किया. अल्कारेज का यह चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब है. पढे़ं पूरी खबर.

carlos alcaraz
कार्लोस अल्काराज (AP Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 14, 2024, 9:54 PM IST

Updated : Jul 14, 2024, 10:54 PM IST

लंदन :21 साल के कार्लोस अल्कारेज ने इतिहास रच दिया है. स्पेन के इस स्टार खिलाड़ी ने सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच को विंबलडन फाइनल में शिकस्त देकर दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया है. विंबलडन में पिछले साल फाइनल में भी नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज आमने-सामने थे. लगभग 5 घंटे तक चले इस रोमांचक मुकाबले में आखिरकार बाजी अल्करेज के हाथ लगी थी. इस बार भी अल्कारेज ने पिछले विंबलडन के फाइनल का नतीजा दोहराते हुए जोकोविच को 6-2, 6-2, 7-6 से हराया.

ये अल्कारेज के करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले कोर्लोस अल्कारेज ने 2022 में यूएस ओपन जीता था. पिछले साल उन्होंने विंबलडन जीता था और इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीता. इसके साथ ही 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच के लिए साल 2024 में खिताब का सूखा जारी है.

मैच की शुरुआत से ही अल्कारेज जोकोविच पर हावी दिखे और इस दौरान जोकोविच अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे. यही स्थिति दूसरे सेट में भी जारी रही. हालांकि, जोकोविच ने तीसरे सेट में वापसी करने की कोशिश की, और 4-5 से पिछड़ने के बाद अगला गेम जीतकर साबित कर दिया कि वे आसानी से हार नहीं मानने वाले हैं. उन्होंने तीसरे सेट का छठा गेम भी अपने नाम कर लिया, जिसके बाद तीसरा सेट टाई-ब्रेकर में चला गया.

जोकोविच ने टाई-ब्रेकर में भी 3-3 से गेम को बराबर करके युवा अल्कारेज को बहुत आसान जीत हासिल नहीं करने दी. हालांकि, तीनों सेट में अल्कारेज की निरंतरता देखने लायक थी और उन्होंने टाई-ब्रेकर को 7-4 से जीतकर विंबलडन का दूसरा खिताब अपने नाम किया. इस मैच में अल्कारेज ने बैकहैंड का भी शानदार इस्तेमाल करते हुए पेस जेनरेट की और जोकोविच को लगातार बैकफुट पर रखा.

नोवाक जोकोविच ने 7 बार विंबलडन खिताब जीते हैं, वे 8वां खिताब जीतकर रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए. अगर वे ये खिताब जीत जाते तो विंबलडन के इतिहास में ऐसा करने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी भी बन जाते.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jul 14, 2024, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details