लंदन :21 साल के कार्लोस अल्कारेज ने इतिहास रच दिया है. स्पेन के इस स्टार खिलाड़ी ने सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच को विंबलडन फाइनल में शिकस्त देकर दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया है. विंबलडन में पिछले साल फाइनल में भी नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज आमने-सामने थे. लगभग 5 घंटे तक चले इस रोमांचक मुकाबले में आखिरकार बाजी अल्करेज के हाथ लगी थी. इस बार भी अल्कारेज ने पिछले विंबलडन के फाइनल का नतीजा दोहराते हुए जोकोविच को 6-2, 6-2, 7-6 से हराया.
ये अल्कारेज के करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले कोर्लोस अल्कारेज ने 2022 में यूएस ओपन जीता था. पिछले साल उन्होंने विंबलडन जीता था और इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीता. इसके साथ ही 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच के लिए साल 2024 में खिताब का सूखा जारी है.
मैच की शुरुआत से ही अल्कारेज जोकोविच पर हावी दिखे और इस दौरान जोकोविच अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे. यही स्थिति दूसरे सेट में भी जारी रही. हालांकि, जोकोविच ने तीसरे सेट में वापसी करने की कोशिश की, और 4-5 से पिछड़ने के बाद अगला गेम जीतकर साबित कर दिया कि वे आसानी से हार नहीं मानने वाले हैं. उन्होंने तीसरे सेट का छठा गेम भी अपने नाम कर लिया, जिसके बाद तीसरा सेट टाई-ब्रेकर में चला गया.