दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 में होगी डेविड वॉर्नर की एंट्री! कातिलाना लुक हुआ वायरल - David Warner in Pushpa 2 - DAVID WARNER IN PUSHPA 2

David Warner in Pushpa 2 : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर के साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म पुष्पा-2 में नजर आने की चर्चा है. वॉर्नर के शूटिंग के दौरान के हाथ में गन लिए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. पढे़ं पूरी खबर.

David Warner and Allu Arjun
डेविड वॉर्नर और अल्लू अर्जुन (Getty Images)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 21, 2024, 4:06 PM IST

नई दिल्ली : भारत में सिनेमा और क्रिकेट का जबरदस्त क्रेज है. इन दोनों क्षेत्रों से जुड़े सेलेब्रिटीज की भी बड़ी फैन फॉलोइंग है. और अगर मैदान पर छक्के लगाने वाला स्टार क्रिकेटर सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखे तो क्या होगा? फैंस के लिए दोहरी खुशी. लेकिन क्या ऑस्ट्रेलियाई स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे? नेटिजेन्स ने कहा हां!

पुष्पा-2 में दिख सकते हैं डेविड वॉर्नर
आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा पार्ट 1' का गाना 'श्रीवल्ली' पहले पूरे भारत में सुपरहिट रहा था. इस गाने की वॉर्नर रील्स भी उस समय पूरी दुनिया में वायरल हुई थीं. साथ ही, मैदान पर कई बार 'तग्गेदेले' (झुकेगा नहीं सा..) बोलकर वॉर्नर तेलुगु दर्शकों के और करीब आ गए. अब खबर है कि निर्देशक सुकुमार ने इस क्रेज को 'पुष्पा 2' में इस्तेमाल करने का फैसला किया है. अगर यह सच है तो हम 'पुष्पा 2' में डेविड वॉर्नर को देख सकते हैं!

फिल्म में अहम भूमिका में वॉर्नर ?
'पुष्पा 2' में वॉर्नर के खास किरदार निभाने की खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. डेविड वॉर्नर की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में वॉर्नर चुट्टू प्रोफेशनल बाउंसर हैं. वॉर्नर व्हाइट एंड व्हाइट आउटफिट में बंदूक थामे स्टाइलिश दिख रहे हैं. लेकिन नेटिजंस का कहना है कि यह लुक फिल्म पुष्पा का है. लेकिन, इसमें कितनी सच्चाई है, यह पता नहीं चल पाया है. पुष्पा मेकर्स की तरफ से भी इस पर कोई स्पष्टता नहीं है.

तेलुगु दर्शकों के करीब हैं वार्नर
वॉर्नर और तेलुगु लोगों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. वॉर्नर ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया था. तेलुगु फैंस ने वॉर्नर का खूब समर्थन किया. इस प्यार के साथ, वार्नर कभी-कभी तेलुगु गानों पर नाचते थे और फिल्मी डायलॉग बोलते हुए रील बनाते थे. इस तरह वह तेलुगु लोगों के और करीब आ गए.

वार्नर ने कई बार हैदराबाद और तेलुगु प्रशंसकों के लिए अपना प्यार भी दिखाया है. उन्होंने कई इंटरव्यू में यह बात कही है. उन्होंने हाल ही में पोस्ट भी किया कि उन्हें हैदराबाद की याद आती है. इस तरह वार्नर का हैदराबाद से अटूट रिश्ता बन गया. कई लोग चाहते हैं कि सनराइजर्स 2025 आईपीएल मेगा नीलामी में वार्नर को चुने.

अल्लू अर्जुन से खास जुड़ाव
आइकन स्टार अल्लू अर्जुन ने फिल्मों के गानों पर कदम रखा है और उनके डायलॉग और भी शानदार हैं. अल्लू अर्जुन-वार्नर कोरोना काल में दोस्त बने. हालांकि दोनों कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले हैं, लेकिन उन्होंने कई बार ऑनलाइन एक-दूसरे को बधाई दी है. दोनों जन्मदिन पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details