नई दिल्ली: राष्ट्रीय चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अभिमन्यु लौरा ने शनिवार को बैंकॉक में पेरिस ओलंपिक के लिए दूसरे मुक्केबाजी विश्व क्वालीफायर में 80 किग्रा वर्ग में बुल्गारिया के क्रिस्टियान निकोलोव को रोमांचक पहले दौर में हराने के लिए अपना कभी न हार मानने वाला रवैया दिखाया. लौरा की शुरुआत धीमी रही और 10 बार के बल्गेरियाई राष्ट्रीय चैंपियन ने शुरुआती दौर में बढ़त बना ली.
इस मैच में 21 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने तुरंत गियर बदला और दूसरे राउंड में आक्रामक हो गए और पांच में से चार जजों ने उनके पक्ष में वोट देकर राउंड के लिए बढ़त देने का अधिकार हासिल कर लिया. भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे और अंतिम राउंड में भी मुक्कों की झड़ी जारी रखी और अंततः मुकाबला 3-0 से जीत लिया और बैंकॉक में भारतीय दल के लिए दो में से दो जीत सुनिश्चित कर दी.