दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एलन बॉर्डर की भविष्यवाणी, रोहित शर्मा के बाद यह खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का नया कप्तान - BORDER GAVASKAR TROPHY

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान के रूप में देख रहे हैं.

एलन बॉर्डर, जसप्रीत बुमराह और सुनील गावस्कर
एलन बॉर्डर, जसप्रीत बुमराह और सुनील गावस्कर (Getty image)

By ETV Bharat Sports Team

Published : 6 hours ago

नई दिल्ली: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलन बॉर्डर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि वो रोहित शर्मा के सबसे सही उत्तराधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह में भारतीय कप्तान के रूप में आगे बढ़ने की क्षमता है. बॉर्डर, 10 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में से एक हैं, उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हुए एक साक्षात्कार में बुमराह की उन खूबियों के बारे में बात की जो बाकियों से उनको अलग बनाती हैं.

एलन बॉर्डर ने जसप्रीत बुमराह की सराहना की
एलन बॉर्डर ने कहा, वह (बुमराह) बहुत अच्छा काम करेंगे, पर्थ में उन्होंने खुद का सही इस्तेमाल किया. कप्तानी के लिहाज से जिस तरह से उन्होंने बिल्डिंग सजाई उसमें कोई कमी नहीं थी. भारतीय तेज गेंदबाज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में अपनी कप्तानी कौशल से हर किसी का दिल जीता था. पर्थ में खेले गए उस टेस्ट मैच को भारत ने 295 रनों से जीता था. जिसके बाद बुमराह पर्थ स्टेडियम में टेस्ट जीतने वाले पहले विदेशी कप्तान बन गए थे.

पर्थ टेस्ट में बुमराह ने आठ विकेट चटकाए थे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अेवार्ड दिया गया, बॉर्डर ने कहा कि बुमराह को पता था कि कब आक्रमण में खुद को लाना है और बहुत सटीकता के साथ फ़ील्ड सेट करना भी है.

बुमराह का अनोखे बॉलिंग एक्शन
बॉर्डर ने आगे कहा, 'बुमराह की कलाई, उनके रिलीज़ पॉइंट दूसरे गेंदबाज़ों से अलग हैं. उस हाइपरएक्सटेंशन की वजह से वह दूसरे गेंदबाजों की तुलना में ज्यादा कारगर साबित होते हैं. उनके अनोखे बॉलिंग एक्शन और रन अप की वजह से बल्लेबाजों को उन्हें समझना काफी मुश्किल हो गया है.'

बुमराह ने 2022 में कप्तानी की थी
इससे पहले बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में एक टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी, एजबेस्टन में खेले गए उस मैच में भारत हार गया था, लेकिन उन्होंने कप्तान के रूप में अपनी पहली जीत तब सखी जब भारत ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में चल रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 295 रनों से हराया.

वर्तमान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह अब तक सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं
बुमराह वर्तमान में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 2.60 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए हैं. उन्होंने छह विकेट भी लिए और ब्रिसबेन के गाबा में तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराने में भारत की मदद की.

यह भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कपिल देव को पीछे छोड़कर यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है हमें धैर्य रखना होगा, यहां क्रिकेट खेलना आसान नहीं है: जसप्रीत बुमराह

ABOUT THE AUTHOR

...view details