नई दिल्ली: भारत 'ए' के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनकैप्ड ऑलराउंडर बो वेबस्टर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है. वेबस्टर ने ICC के हवाले से कहा, "ऑस्ट्रेलिया ए के लिए कुछ रन और विकेट लेना एक मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ सुखद था. जब भी आप 'ए' क्रिकेट खेल रहे होते हैं, तो यह टेस्ट स्तर से एक कदम नीचे होता है, इसलिए यह आपके लिए अच्छा होता है.
बो वेबस्टर की मेहनत रंग लाई
वेबस्टर ने अपने करियर में अब तक 5000 से अधिक प्रथम श्रेणी रन और करीब 150 प्रथम श्रेणी विकेट लिए हैं. भारत 'ए' के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट सीरीज में वेबस्टर ने 72.50 की औसत से 145 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने टीम के लिए सात विकेट भी लिए. जिसके फलस्वरूप उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. वेबस्टर मध्यम तेज़ गेंदबाज़ी के साथ-साथ ज़रूरत पड़ने पर ऑफ़ स्पिन भी कर लेते हैं.
मिचेल मार्श की चोट की चिंताओं के बीच ऑलराउंडर बो वेबस्टर को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल किया है. मार्श ने पर्थ टेस्ट में 17 ओवर फेंके थे, जो 2019 ओवल टेस्ट के बाद से उनका टेस्ट में सबसे अधिक गेंदबाजी प्रदर्शन था.
आपको बता दें कि, पर्थ टेस्ट जीतकर भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है, दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर को एडिलेड में शुरू होगा.