टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला को लेकर उत्साहित पटना के खिलाड़ी (ETV Bharat) पटनाःटी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होने जा रहा है. रविवार को शाम 8 बजे से मुकाबला होगा. इस मैच को लेकर बिहार के क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
अब तक इंडिया ने 6 मैच जीतेः भारतीय टीम के प्रशंसक हर हाल में भारतीय टीम की जीत चाहते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड भी भारत के पक्ष में हैं. अब तक हुए सात मुकाबले में भारत ने 6 मुकाबले में जीत हासिल की है. पाकिस्तान ने महज एक मुकाबले में जीत हासिल की है. हालांकि विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पास है. 2022 में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 10 विकेट की करारी शिकस्त दी थी.
'भारतीय टीम मैच जीतेगी' भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर के क्रिकेट प्रशंसक काफी उत्साहित हैं. पटना के करुणा क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट प्रैक्टिस कर रहे युवा क्रिकेटरों ने कहा कि भारतीय टीम मैच जीतेगी और मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की बैटिंग को देखना पसंद करेंगे.
विराट कोहली की बैटिंग पसंदः अंदर 12 के क्रिकेट खिलाड़ियों ने कहा कि विराट कोहली की बैटिंग उन्हें बहुत अच्छी लगती है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की बॉलिंग अच्छी लगती है. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं. इस मैच में भी अच्छा करने का उम्मीद है. दिन में धूप में वह प्रैक्टिस कर रहे हैं कि शाम के समय एकेडमी नहीं आएंगे और घर पर बैठकर मैच देखेंगे.
'पाकिस्तान घुटने टेक देंगे': 7 वर्षीय नन्हीं क्रिकेटर पार्थी प्रियदर्शी ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा बहुत अच्छा खेलते हैं और उनकी बैटिंग देखना उन्हें पसंद है. रात 8:00 बजे वह टेलीविजन के सामने बैठ जाएगी और मैच खत्म होने तक पूरा क्रिकेट का लुत्फ लेंगी. भारतीय टीम के बल्लेबाजों के आगे पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों की नहीं चलेगी और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ हमारे गेंदबाजों के आगे घुटने टेक देंगे.
मुकाबला को लेकर उत्साह का माहौलः खिलाड़ियों ने कहा कि आज का मैच रोमांचक होगा. मैच शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. मैच देखने के लिए खिलाड़ियों ने पूरी तैयारी कर ली है. सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि इस मैच में भारत की जीत हो. भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला को लेकर उत्साह का माहौल है.
यह भी पढ़ेंःराइवलरी भारत-पाकिस्तान मैच के कुछ ऐसे यादगार विज्ञापन जो अब तक नहीं भूलें होंगे आप - India v Pakistan T20 World Cup 2024