नई दिल्ली:महिलाओं के रेडबॉल क्रिकेट की भारत के घरेलू कैलेंडर में छह साल बाद वापसी होगी. इस खबर के सामने आने के बाद से ही महिला क्रिकेटर्स के बीच खुशी का माहौल बन गया है. भारतीय महिला क्रिकेटर्स भी अब घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल से खेलते हुई नजर आएंगी. दरअसल बीसीसीआई पुणे में 28 मार्च से सीनियर इंटर जोन टूर्नामेंट का आयोजन करने वाली है.
यह फैसला भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद लिया गया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रेड बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत ने आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेले हैं और धमाकेदार तरीके से जीत हासिल की थी. आखिरी बार महिलाओं के लिए लाल गेंद का घरेलू टूर्नामेंट 2018 में खेला गया था.