दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने परखी दूसरे टेस्ट की तैयारियां, बोले-बारिश हुई तो एक घंटे में सुखा देंगे - IND vs BAN 2nd Test - IND VS BAN 2ND TEST

IND vs BAN 2nd Test : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ग्राउंड का दौरा किया. 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेशी टीम कानपुर पहुंचेगी. पढ़ें पूरी खबर...

Green Park Stadium Kanpur
ग्रीनपार्क स्टेडियम कानपुर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 23, 2024, 6:42 AM IST

कानपुर : शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच भारत-बांग्लादेश की टीमें टेस्ट मैच के दौरान भिड़ेंगीय. टेस्ट मैच की तैयारियां कहां तक पहुंची, इसकी हकीकत परखने के लिए शनिवार दोपहर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे और यहां उन्होंने वेन्यू डायरेक्टर डा.संजय कपूर व अन्य प्रशासनिक अफसरों के साथ पूरे स्टेडियम का निरीक्षण किया.

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दावा किया, कि टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सी बालकनी का जो काम जारी है, वह भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. बारिश से मैच में किसी तरह का खलल न हो, इसके लिए सुपर साकर मशीनें भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगी.

कवर्स की मदद से ग्राऊंड को भीगने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा, कि कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में हमेशा से ही अच्छा क्रिकेट देखने को मिलता रहा है. इसलिए खेलप्रेमी एक बार फिर से एक शानदार टेस्ट मैच को देखने के लिए तैयार रहें.

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मीडिया से बात करते हुए (ETV Bharat)

नेट प्रैक्टिस के लिए पिचें तैयार, बीसीसीआई क्यूरेटर की लगेगी मुहर
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, कि भारत-बांग्लादेश की टीमें नेट प्रैक्टिस कर सकें इसके लिए स्टेडियम के ग्राऊंड में पिचों को तैयार कर दिया गया है. जबकि मैच के लिए पिच का चयन बीसीसीआई क्यूरेटर द्वारा किया जाएगा. जब उनसे सवाल किया गया, कि क्या चेन्नई की तरह यहां भी मैच के दौरान विकेटों की झड़ी लग सकती है? तब जवाब दिया कि ऐसा नहीं होगा. सभी जगहों की पिच अलग-अलग होती हैं. उन्होंने कहा, कानपुर के टेस्ट मैच में दर्शकों को शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें : कानपुर में लाल या काली किस मिट्टी की पिच भारत-बांग्लादेश को मिलेगी, जानिए कौन सी सतह रहेगी अच्छी

ABOUT THE AUTHOR

...view details