नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को नया या अंतरिम कोषाध्यक्ष मिलेगा, क्योंकि मौजूदा कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने महाराष्ट्र के मंत्री के रूप में शपथ ली है.
शेलार ने नागपुर में राजभवन में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता वाली महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
बीसीसीआई संविधान के अनुच्छेद 4.5 के अनुसार पदाधिकारी बनने की योग्यताएं परिभाषित की गई हैं और खंड में स्पष्ट रूप से मंत्री बनने पर अयोग्यता के बारे में बताया गया है.
इस प्रकार शेलार का पद छोड़ना तय है और वह जय शाह के बाद बोर्ड छोड़ने वाले दूसरे पदाधिकारी होंगे. जय शाह ने 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था, जिसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया को कार्यभार सौंप दिया था.