दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की होगी चांदी, बीसीसीआई मैच फीस बढ़ाने पर कर रहा विचार - बीसीसीआई

बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए टेस्ट मैच की फीस बढ़ाने पर विचार कर रहा है. अगर ऐसा होता है तो यह आईपीएल 2024 के बाद लागू होगा. पढ़ें पूरी खबर....

बीसीसीआई
बीसीसीआई

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 27, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 8:19 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट की फीस बढ़ाने पर विचार कर रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठा सकता है. हाल ही में ऐसा देखा गया है कि खिलाड़ियों ने आईपीएल के लिए टेस्ट क्रिकेट को नजर अंदाज किया है. इसी प्रवृत्ति से खिलाड़ियों को बाहर निकालने के लिए बीसीसीआई टेस्ट मैच की फीस में बढ़ोतरी कर सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई एक सीजन के सभी टेस्ट मैच खेलने पर अतिरिक्त बोनस की योजना भी बना रहा है. अगर नए फीस मोडल को मंजूरी मिल जाती है तो इसे आईपीएल के सीजन के बाद शुरू किया जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ईशान किशन द्वारा बीसीसीआई के निर्देशों का पालन न करने और रणजी ट्रॉफी खेलने के बजाय आईपीएल की तैयारी में व्यस्त होने पर नई सिरे से रणनीति बना रहा है.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहले दो मैचों का हिस्सा रहे श्रेयस अय्यर भी रणजी मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए थे. अय्यर ने चयनकर्ताओं को कमर की चोट इसकी वजह बताई थी. हालांकि, एनसीए ने उसके अगले दिन ही उनकी इंजरी पर क्लियरेंस रिपोर्ट चयनकर्ताओं को भेजी थी. एनसीए ने कहा था कि अय्यर बिल्कुल ठीक हैं और फिलहाल उन्हें कोई इंजरी नहीं है.

बता दें कि फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच खेलने पर 15 लाख रुपये मैच फीस के तौर पर दिए जाते हैं. 2016 से पहले यह फीस 6 लाख थी जिसको बढ़ाकर 15 लाख कर दिया था. यह दो गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी थी. हालांकि, अभी तक यह जानकारी बाहर नहीं आ पाई है कि नए बदलाव में कितने प्रतिशत बढ़ोतरी हो सकती है.

यह भी पढ़ें : देश की पहली महिला पिच क्यूरेटर हैं जैसिंथा कल्याण, जय शाह ने की जमकर तारीफ
Last Updated : Feb 27, 2024, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details