नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट की फीस बढ़ाने पर विचार कर रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठा सकता है. हाल ही में ऐसा देखा गया है कि खिलाड़ियों ने आईपीएल के लिए टेस्ट क्रिकेट को नजर अंदाज किया है. इसी प्रवृत्ति से खिलाड़ियों को बाहर निकालने के लिए बीसीसीआई टेस्ट मैच की फीस में बढ़ोतरी कर सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई एक सीजन के सभी टेस्ट मैच खेलने पर अतिरिक्त बोनस की योजना भी बना रहा है. अगर नए फीस मोडल को मंजूरी मिल जाती है तो इसे आईपीएल के सीजन के बाद शुरू किया जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ईशान किशन द्वारा बीसीसीआई के निर्देशों का पालन न करने और रणजी ट्रॉफी खेलने के बजाय आईपीएल की तैयारी में व्यस्त होने पर नई सिरे से रणनीति बना रहा है.