नई दिल्ली:भारत में इन दिनों आईपीएल 2024 की धूम है. इस दौरान भारतीय टीम के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत अन्य खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बीसीसीआई ने 16 अप्रैल को अहमदाबाद में एक अनौपचारिक बैठक बुलाई है.
इस बैठक के लिए बीसीसीआई ने 10 आईपीएल टीमों के मालिकों को आमंत्रित किया है. इस बैठक में बीसीसीआई के आधिकारी आईपीएल की सभी मालिकों के साथ बैठक करने वाले हैं. ये बैठक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. दरअसल 16 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होम टीम गजुरात टाइटंस दिल्ली कैपिटल्स के साथ मैच खेलने वाली है. इस दौरान ही ये मीटिंग होती हुई नजर आएंगी.