नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी 19 जुलाई से श्रीलंका में आयोजित होने वाले महिला टी20 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत सिंह के हाथों में सौंपी गई है. हरमनप्रीत अभी अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रही हैं.
स्मृति मंधाना होंगी उप-कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रही बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को महिला टी20 एशिया कप के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. मंधाना के ऊपर इस टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन कर भारत को 8वीं बार खिताब दिलाने की जिम्मेदारी होगी. गत विजेता भारत ने रिकॉर्ड 7 बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है.
15 सदस्यीय टीम के साथ 4 रिजर्व खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में बताया, 'महिला चयन समिति ने शनिवार को आगामी महिला एशिया कप टी20 2024 के लिए टीम इंडिया (सीनियर महिला) टीम की घोषणा की, जो श्रीलंका के दांबुला में होने वाली है. मुख्य टीम की 15 खिलाड़ियों के अलावा श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है.