बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन स्टार खिलाड़ियों की हुई छुट्टी - Indian Team against Bangladesh - INDIAN TEAM AGAINST BANGLADESH
INDIA vs BANGLADESH : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टेस्ट के लिए कईं खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की रेड बॉल क्रिकेट में वापसी हुई है.
कार दुर्घटना में लगी चोटों के बाद वह लगभग 20 महीने बाद भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे. रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, जबकि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह दोनों को टीम में शामिल किया गया है. दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में 9 विकेट हासिल करने वाले आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है, जबकि युवा तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है.
हालांकि, मोहम्मद शमी टेस्ट टीम में जगह बनाने में विफल रहे, चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने पहले कहा था कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी करने का लक्ष्य बना रहे हैं. भारत का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सत्र 19 सितंबर को चेन्नई में शुरू होगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
श्रेयस अय्यर -श्रेयस अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम में जगह नहीं दी गई है. हालांकि, दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह फ्लॉप रहे थे.
मुकेश कुमार - भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम में जगह नहीं मिली है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह कुछ मैचों में टीम का हिस्सा थे.
देवत्त पडिक्कल - देवदत्त पडिक्कल को भी बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में मौका नहीं दिया गया है. हालांकि, पडिक्कल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में अर्धशतकीय पारी खेली थी. दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में वह खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
केएस भरत- इंग्लैंड के खिलाफ केएस भरत को काफी मौके दिए गए थे, लेकिन उन्होंने हर मैच में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रखा जिसके चलते उनको बांग्लादेश के खिलाफ टीम में शामिल नहीं किया गया.
आवेश खान-भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, उन्होंने दलीप ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट हासिल की है. इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में उनको स्क्वाड़ में चयनित किया गया था लेकिन उनको प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं मिला.
भारत और बांग्लादेश ने अब तक 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश इस श्रृंखला में पाकिस्तान पर 2-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद उतरेगा, जबकि इस साल की शुरुआत में जनवरी-मार्च में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को 4-1 से हारने के बाद यह भारत का पहला टेस्ट होगा.
भारतीय की टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल, कुलदीप यादव