मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दी गई है. धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 1 साल से ज्यादा समय के बाद वापसी हुई है. वहीं, पीठ की चोट के बावजूद स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गिल होंगे उपकप्तान
इस अहम टूर्नामेंट के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया है. टीम में रोहित शर्मा का साथ देने के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के रूप में दो ओपनर बल्लेबाजों को चुना गया है.
टीम में 2 विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल
बीसीसाआई द्वारा घोषित इस टीम में 2 विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल को शामिल किया गया है. संजू सैमसन को इस टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे स्टार बल्लेबाज मध्यक्रम को मजबूती देने का काम करेंगे.
जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाजी की कमान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी सिडनी टेस्ट में बुमराह को पीठ में चोट लगी थी. इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है, जिसका मतलब है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. बुमराह इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. जिन्हें मोहम्मद शमी और अर्शदीप का भरपूर साथ मिलेगा.
4 स्पिनरों को मिली जगह
इस आईसीसी टूर्नामेंट में भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. यहां की पिचें स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए टीम में 4 स्पिनरों को जगह दी गई है. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे, जिन्हें रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे स्टार स्पिनरों का साथ मिलेगा.