नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए भारत ए टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई द्वारा घोषित इस 15 सदस्यीय टीम में लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन की वापसी हुई है. वहीं, मुंबई के युवा ऑलराउंडर तनुश कोटियन को भी टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने सोमवार रात को ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए टीम की घोषणा की.
रुतुराज गायकवाड़ करेंगे कप्तानी
भारत ए टीम की कमान दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में दी गई है. वहीं, बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को उप कप्तान बनाया गया है. रुतुराज को रणजी ट्रॉफी लीग चरण के खेल में घरेलू दिग्गज मुंबई के खिलाफ शतक लगाने का इनाम मिला है. टीम का चयन भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने किया है.
बीसीसीआई ने कहा, 'पुरुष चयन समिति ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारत ए टीम का चयन किया है. भारत ए मैके और मेलबर्न में क्रमश: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगा और फिर पर्थ में टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के खिलाफ 3 दिवसीय अंतर-स्क्वाड मैच में हिस्सा लेगा'.